JSI SCHOOL : आपदा की हालात में घबड़ाये न बल्कि उसका धैर्य पूर्वक सामना करें



सगीर ए खाकसार 

पचपेड़वा, बलरामपुर। जेएसआई स्कूल पचपेड़वा के बच्चों को भूकंप से बचने के उपाय बताये गए। बच्चों को बताया गया कि आपदा की  हालत में घबड़ाए न बल्कि उसका धैर्य पूर्वक सामना करें। शनिवार को विद्यालय में शिक्षकों ने बच्चों को भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव एवं सुरक्षा के लिए चर्चा करते हुए बताया कि इंडो नेपाल सीमा पर स्थित हमारा क्षेत्र भूकंप खतरा वाले जोन में पड़ता है।

शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताते हुए कहा कि भूकंप के दौरान घर विद्यालय के अंदर व बाहर दोनों जगह सुरक्षित स्थानों की पहचान कर रखनी चहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि भूकंप का कोई पूर्व अनुमान नहीं लगाया जा सकता। लेकिन इसके सुरक्षा के उपायों को अपनाकर बहुत हद तक नुकसान को कम किया जा सकता है। शिक्षकों ने बताया कि  बच्चों को भूकंप से बचने के लिए बच्चों को सिर ढकने के लिए मेज के नीचे, दरवाजे के चौखट के पास शरण लेने, बिना घबराए खुले मैदान की तरफ भागकर अपना बचाव करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ