कोविड-19 : नवंबर माह में आ जाएगी चीन की ‘वैक्‍सीन’




कोरोना महामारी से केवल एक देश नही बल्कि पूरा विश्व परेशान है। यह इतना भयानक बीमारी है जिसका अंदाजा लगना किसी आम इंसान की बस की बात नहीं है। समाज का कोई भी व्यक्ति निकलता है तो अंदर से डरा हुआ रहता है। उसके मन में यही चलता है कही कोरोना संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात न हो जाए। यहीं कारण है कि दुनिया को अब इसके वैक्‍सीन का बेसब्री से इंतजार है। 

चीन ने कहा है कि उसकी कोरोना वायरस वैक्‍सीन इस साल नवंबर या दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। चीन के बीमारी रोकथाम और बचाव केंद्र ने कहा कि चीन की चार कोरोना वायरस वैक्‍सीन अपने तीसरे और अंतिम चरण में हैं। इधर भारत में कोरोना वैक्‍सीन के लिए यहां की 7 कंपनियां काम कर रही हैं। 

सीडीसी की बॉयोसेफ्टी एक्‍सपर्ट गुइझेन वू ने कहा कि तीसरे चरण का ट्रायल सही तरीके से संचालित हो रहा है। वू ने दावा किया कि उन्‍होंने अप्रैल महीने में कोरोना वैक्‍सीन को लगवाया था लेकिन उसका उन्‍हें कोई असामान्‍य प्रभाव देखने को नहीं मिला है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ