- वन दरोगा मोहित सिंह श्रीवास्तव आखिर क्यों वर्दी को किया सर्मशार
- क्या वन विभाग की मिलीभगत से काटे जा रहे हरे भरे पेड़
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बाराबंकी के थाना टिकैतनगर कंचनपुर गांव का है जहां पर वन माफियाओं ने दिनदहाड़े आम के हरे भरे 3 पेड़ 17/03/2021 को काट डाले इतना ही नहीं और भी पेड़ काटने के नियत से निशाना लगाए बैठे रहे वन माफियाओं से पूछने पर अपना पता भी नहीं बताते थे जबकि इससे पहले थाना टिकैतनगर बघौली गांव में 25/02/2021 को 8 पेड़ आम के काटे गए थे जिस लकड़कत्ते पर वन विभाग ने कोई कार्यवाही नही किया था।
जबकि यह कटे गए पेड़ काफी मोटे व मीठे फलदार वृक्ष थे अब वन विभाग क्या हरियाली को नष्ट करने में लगा है इतना ही नहीं जहां पर पूरा देश कोविड-19 से जूझ रहा है तो वहीं पर वन विभाग अपनी मनमानी राज कायम कर धड़ल्ले से वन माफियाओं द्वारा आए दिन आम के हरे भरे पेड़ काटे जाते हैं। अब इस बात से साफ साबित हो रहा है कि क्या योगी सरकार को धूल चटाने में वन विभाग सबसे आगे नजर आ रहा है।
इतना ही नहीं यह बात गांव से लेकर चौराहों वह नगर क्षेत्रों में काफी गूंज रही है इतना बड़ा अपराध होने के बावजूद भी प्रशासन आंख बंद कर बैठा है अब इस बात से साफ साबित हो रहा है कि आखिर क्या बड़े अधिकारी जान बूझकर अनजान बने हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.