गोरखपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सूची लगभग तैयार हो चुकी है। शनिवार को शाम तक यह सूची जारी किए जाने की संभावना है। पंचायती राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सूची को अंतिम रूप देने में देर शाम तक जमे रहे। शनिवार को जिलाधिकारी के हस्ताक्षर के बाद सभी पदों की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। हालांकि शासन की ओर से अनंतिम सूची प्रकाशित करने के लिए 20 से 22 मार्च तक का समय दिया गया है। आधार वर्ष की व्यवस्था बदलने के बाद बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है ।
ग्राम पंचायत प्रधान, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य पदों का आरक्षण आवंटन पूरा किया जा चुका था। जिला पंचायत वार्डों का आरक्षण अंतिम चरण में था। शासनादेश के अनुसार जिन वार्डों के 50 फीसद क्षेत्र में बदलाव हुआ है, उसे नया वार्ड माना गया है। जिले में जिला पंचायत के करीब छह वार्ड नए हैं। यहां नए सिरे से आरक्षण तय किया गया है। सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद 23 मार्च तक आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। आपत्तियों का निस्तारण 25 मार्च तक किया जाएगा। 26 मार्च को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।
इस बार आरक्षण आवंटन में दो मार्च को प्रकाशित सूची की तुलना में करीब 60 फीसद से अधिक बदलाव आया है। पुरानी व्यवस्था में 1995 से लेकर 2015 तक जो गांव कभी एससी एवं ओबीसी नहीं हुए थे, उन्हें इस वर्ग के लिए आरक्षित किया गया था। नई व्यवस्था में 2015 को आधार वर्ष मानकर सूची तैयार की गई है और ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत वार्ड, क्षेत्र पंचायत सदस्य के आरक्षित गांवों में से अधिकतर का आरक्षण बदल गया है।
पंचायती राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आरक्षण सूची को अंतिम रूप देने में जुटे थे तो चुनाव लडऩे के दावेदार आरक्षण की स्थिति जानने के लिए परेशान थे। अधिकारियों के फोन की घंटी लगातार बज रही थी, जिससे तंग आकर उन्हें मोबाइल बंद करना पड़ा। कई दावेदार विकास भवन पहुचंकर भी अपने मन मुताबिक आरक्षण तय कराने की कोशिश में लगे रहे लेकिन उनकी कोशिश काम नहीं आयी। जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर का कहना है कि आरक्षण आवंटन का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। उम्मीद है कि शासन की ओर से निर्धारित समय सीमा के भीतर सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.