महराजगंज। जनपद महराजगंज में भ्रमण के दौरान यहां पहुंचे गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने गुरूवार को फरेंदा के पिपरा मौनी में निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया और तत्काल प्रभाव से उसके निर्माण पर रोक लगा दी। वहीं मंडलायुक्त ने उक्त आईटीआई कॉलेज के निर्माण से संबंधित शिकायत की जांच जिलाधिकारी महराजगंज को सौंपी है।
इस दौरान मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा का निरीक्षण किया और इसके बाद निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कमिश्नर ने कहा कि आईटीआई के निर्माण को लेकर शिकायत मिली थी।
मामले की जांच जिलाधिकारी महराजगंज डा. उज्जवल कुमार को सौंप दी गई है तथा आईटीआई कॉलेज का निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिये गये हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में मंडलायुक्त ने कोविड वैक्सीनेशन वार्ड का निरीक्षण किया और कोविड वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता अमित चौबे ने विगत दिनों फरेंदा में बन रहे आईटीआई को लेकर शासन से शिकायत की थी।
शिकायत मे कहा गया कि राजकीय आईटीआई कॉलेज का निर्माण पोखरे की जमीन पर अवैध करीके से किया जा रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग महाराजगंज एवं ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाया था। इस शिकायत के बाद जनपद दौरे पर आये कमिश्नर ने स्थलीय निरिक्षण के दौरान आईटीआई कॉलेज के निर्माण पर रोक लगा दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.