सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जनपद अंतर्गत रामसनेही घाट क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम पूरे अमेठिया में आज गुरुवार दोपहर करीब 1:15 बजे बिजली के तारों में घर्षण होने की वजह से गेहूं के खेत में आग लग गई। जिससे फसल जलकर ख़ाक हो गई। ग्राम पूरे अमेठिया के किसान दुर्गा बख्श सिंह पुत्र विक्रमा सिंह के खेत से ग्यारह हजार बिजली लाइन होकर गुजरती है।
गुरुवार दोपहर करीब 1 बजकर 15 मिनट पर बिजली के तारों में घर्षण होने की तेज आवाज़ सुनाई पड़ती जिसे सुनकर वहां पर स्थित भट्ठे (शिवम् ब्रिक फील्ड) पर काम कर रहे मजदूरों ने देखा कि खेत में आग लग गई जिससे आस पड़ोस के गांवों में हाहाकार सा मच गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल विवेक यादव द्वारा मौके पर जांच कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन के सुपुर्द कर दी गई। अब देखना है कि इन हो रहे बड़े हादसों से आखिर कब तक बिजली विभाग अपनी खामियों को छिपाता रहेगा, और किसान इसकी मार झेलता रहेगा।

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.