राशिद अली इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय के पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुने गए


  • अंतरराष्ट्रीय कार्य कारिणी के पदाधिकारियों की विशेष बैठक में किया गया चुनाव
  • ईरा से जुड़े पत्रकारों में हर्ष की लहर, बधाइयों का लगा तांता

बहराइच जनपद के कस्बा नानपारा के मूल निवासी राशिद अली पुनः एक बार ईरा अंतरराष्ट्रीय के उत्तर प्रदेश ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं। अली अब तक इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष थे ज्ञात हो कि हाल ही में इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त होई है।

इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी की विशेष बैठक के दौरान आपसी सहमति से वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।


उक्त जानकारी अंतरराष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जहांगीर ने पत्र द्वारा दी है नवनिर्वाचित ईरा अंतराष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने हमारे संवाददाता से दूरभाष पर वार्ता में बताया कि मुझ पर जो अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी जो भरोसा किया है उसके लिए आभार व्यक्त करते हैं।

खासकर अंतररष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह और अंतराष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जहांगीर का उन्होंने कहा कि यह हमारे कस्बे के पत्रकारों के लिए गर्व की बात है कि अति बिछड़े क्षेत्र के एक इंसान को अतंराष्ट्रीय पत्रकार संगठन में स्थान मिला है।

अली ने बताया कि उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी शुरू से ही ज़िम्मेदारी के साथ में निभाई है और पत्रकार उत्पीड़न पर हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी पत्रकारों के हित में संघर्ष करते रहेंगे और पत्रकार जो राष्ट्र का चौथा स्तंभ है उसके उसका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ