राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। मन्द पड़ी अग्नि की ज्वाला में होलिका दहन होते ही एकाएक तीव्रता आ जाती है। जिसका ग्रास बनता है गेहूँ की खड़ी पकी फ़सल किन्तु कारण अज्ञात ही रहता है। लेकिन कब कहॉ कैसे कोई ज्ञातज्ञात सूक्ष्म चिन्गारी पलक झपकते ही किसी के निवाले को राख का ढेर बना ही देता है।
ऐसी घटना ना घटे यह तभीं सम्भव होगा जब सब लोग जागरूक होकर एक प्रहरी की भूमिका अदा करने लगेंगे।शायद! बस इसी भाव को लेकर आज अग्नि शमन केन्द्र सिद्धार्थनगर एवं डुमरियागंज द्वारा सोशल मीडिया के ज़रिए जनपद वासियों से अपने अपने अग्निशमन केन्द्रों का मोबाइल नम्बर सार्वजनिक करते हुए यह अपील किया गया।
आप को बता दें कि पकी हुई गेहूँ की फ़सल को जलने से बचाने के लिए कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बीड़ी सिगरेट इत्यादि न जलाये क्योंकि अग्नि की एक चिन्गारी पूरे आशियाने को जला कर ख़ाक कर देती है और लोगों के समक्ष भुखमरी आ जाती है।
अग्नि शमन केन्द्र नौगढ़ व डुमरियागंज द्वारा जनपद के आम नागरिकों से सोशल मीडिया के ज़रिए आह्वान किया गया है। यदि जनपद के किसी भी क्षेत्र से आग लगने की सूचना इन मोबाइल नम्बरों 9454418809 व 9454418810 जोकि नौगढ़ (सिद्धार्थनगर) का है तथा मोबाइल नम्बर 9454418811 व 9454418812 डुमरियागंज का है। तत्क्षण दी जाय। जिससे अग्निशमन दस्ता द्वार समय से आग पर क़ाबू पाया जा सके और फ़सल आदि की सुरक्षा हो सके।

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.