जल संस्थान के जनरल मैनेजर ने देखा कस्बे में आ रहे बदबूदार पानी को


  • पम्प ऑपरेटर को दिया एक सप्ताह का समय

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बाँदा। दस दिन पहले तिंदवारी कस्बे के दर्जनभर से अधिक लोगों ने कस्बे में आ रहे बदबूदार पानी की शिकायत जल संस्थान के पम्प ऑपरेटर धरजंय श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया था। जिस ज्ञापन को लेते समय पम्प ऑपरेटर द्वारा सरकारी कोड का उल्लंघन करते हुए सीट में बैठे बैठे ज्ञापन लिया गया था।तथा कस्बे के लोगों से मात्र एक दिन का समय मांगते हुए पाइप लाइन को सुधारने का समय मांगा गया था लेकिन जब सुधार नहीं किया गया तो कस्बे के लोगो ने जल संस्थान के उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करवाया गया।

शुक्रवार की दोपहर को जल संस्थान के जनरल मैनेजर सुरेश चंद्र ने अचानक से आ कर शिकायतकर्तायों से बात कर कस्बे में आ रहे गंदे व बदबूदार पानी को देखकर सालों से जमे हुए पम्प ऑपरेटर धरजंय श्रीवास्तव को बुला कर कड़ी डाट फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में पूरे कस्बे में साफ व स्वच्छ पानी उपलब्ध करने के आदेश दिए। वह जनरल मैनेजर द्वारा व्यवस्था सही न होने पर कठोर कार्यवाही भी करने की बात कही गई। 

आपको बता दे कि विगत कई दिनों ने तिंदवारी कस्बे के लोग दूषित व बदबूदार पानी का प्रयोग कर रहे हैं। उन लोगो ने कई बार जल संस्थान के कर्मचारियों को मौखिक व लिखित रूप से अवगत भी करया गया है। लेकिन जल संस्थान के वरिष्ठ लिपिक व अन्य कर्मचारियों के कान में जु तक नहीं रेगा। जनरल मैनेजर के साथ में कस्बे के दीपू सोनी, कमलाकांत त्रिवेदी, प्रमोद गुप्ता, दुर्गेश शर्मा आदि शिकायत कर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ