नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत मुसीवां में पहली बैठक सम्पन्न



अरबिन्द श्रीवास्तव

कमासिन/बांदा। कमासिन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुसीवां में शासन के निर्देशानुसार पहली बैठक सम्पन्न की गई। और समितियों का गठन कर लिया गया। अब यह समितियां ही गांव के विकास और अन्य कार्यों का संचालन करायेंगी। शासन के निर्देशानुसार बृहस्पतिवार को गांव में पहली महत्वपूर्ण बैठक की गई। 

इस बैठक में एजेंडा के अनुसार नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की खुली बैठक पंचायत भवन में दोपहर 1:30 बजे ग्राम प्रधान रणजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। कि  निर्वाचन 2021 के तहत ग्राम सभा की पूर्व कार्यकारिणी भंग हो चुकी है।

निर्वाचन के उपरांत नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए आज खुली बैठक की गयी। इसके बाद सभी सदस्यों की मौजूदगी में उनकी सहमति से समिति का गठन कर बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।  

इस दौरान ग्राम प्रधान रणजीत यादव, पंचायत सचिव सच्चिदानंद द्विवेदी, लेखपाल (नोडल अधिकारी) अरविंद कुमार,पंचायत मित्र सत्येंद्र कुमार, डा. पीएल यादव, विजय कुमार, रामबाबू, रामभजन सहित सभी सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ