ग्राम प्रधानों से संवाद में बोले सीएम योगी "अलर्ट मोड में रहें सभी लोग तभी होंगे कोरोना मुक्त"


राजेश शास्त्री, संवाददाता  

लखनऊ। सीएम योगी ने 28 मई को प्रधानों से ऑनलाइन संवाद में आने वाली बरसात को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि इस दौरान डेंगू, मलेरिया, चिकुन गुनिया आदि बीमारियां आती हैं। सीएम के इस संवाद कार्यक्रम में 58176 ग्राम प्रधान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गांव के विकास को लेकर बजट के सही प्रयोग की बात कही। सीएम ने कहा कि ग्राम प्रधान अलर्ट मोड पर हों और प्रत्येक प्रधानों में कोरोना मुक्त गांव बनने की होड़ होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि हमने एक सर्वे कराया था जिसमें 32 फीसदी गांवों में संक्रमण पाया गया और 68 फीसदी गांव ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जागरुकता के चलते संक्रमण को दूर किया। योगी ने प्रधानों से कहा कि बहुत जगहों पर अभी भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसलिए गाँव के "प्रधान की जिम्मदारी है कि अपने अपने ग्राम सभा मे लोगों को जागरूक बनाये और भीड़-भाड़ न होने दे और बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को जिनमें बुखार, खांसी हो उन्हें अतिशिघ्र मेडिसिन किट उपलब्ध करायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ