Good News : अशोक हॉस्पिटल एन्ड हेल्थकेयर सेंटर कोरोना काल में दे रहा है बेहतर सेवा


  • क्षेत्र में संस्थान की हो रही है प्रंशसा

सूरज सिंह, विशेष संवाददाता

बाराबंकी। जनपद अंतर्गत स्थित अशोक हॉस्पिटल एन्ड हेल्थकेयर सेंटर किठैय्या इमिलिहा में संचालित अस्पताल कोरोना काल मे बेहतर सेवा दे रहा है। अशोक हॉस्पिटल एन्ड हेल्थकेयर सेंटर के संचालक डॉ. अनिरुद्ध प्रताप शुक्ल ने बातचीत के दौरान बताया कि मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करने का भ्रषक प्रयास कर रहा हूं। इस संस्थान में उपलब्ध सेवाएं सभी हार्मोन जांच, एलाइजा मशीन, थायराइड, डी-डायमर, ब्लडप्रेशर, खून जांच आदि जांच मशीन संस्थान पर उपलब्ध है।

इसे सेवा भाव में चलाया जा रहा है। गरीबों को कम से कम खर्च में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कोई गरीब परिवार इलाज खर्च उठाने में असमर्थ होता है, तो उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सेवा देने का भी प्रयास रहता है। क्षेत्र में यह हॉस्पिटल वरदान का काम कर रहा है। ताकि कम से कम गरीब परिवारों को बाहर इलाज कराने के लिए जाना नहीं पड़ रहा है। इससे मरीजों को होने वाले अतिरिक्त खर्च से बचेगा।

अशोक हॉस्पिटल एन्ड हेल्थकेयर सेंटर सेवा के माध्यम से हमारा प्रयास है कि मरीजों को बाहर न जाना पड़े, उचित इलाज हो। इस सन्स्थान के प्रबंधक अशोक शुक्ल एडवोकेट, शिवेंद्र प्रताप सिंह पिंकल, प्रधान माधव राज सिंह, सोनू आदि गणमान्य समाजसेवियों ने सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ