Barabanki News : एयर मशीन फटने से दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल


  • मशीन फटने के बाद करीब 200 मीटर दूर गिरा हवा की टंकी जगपति की हालत गंभीर डाक्टरों ने बाराबंकी किया रेफर

भक्तिमान पांडेय

बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के अहिरनपुरवा गांव पुलिया के पास ट्यूप में हवा भरने वाली मशीन के अचानक फटने से दुकान संचालक व दो वाहन समेत स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी बनीकोडर पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा। असंद्रा थाना क्षेत्र के हैदरगढ़ भिटरिया संपर्क मार्ग स्थित अहिरनपुरवा मजरे खुसेहटी मोड़ की पुलिया के पास स्थानीय गांव निवासी रामप्रसाद टायर-ट्यूब पंचर बनाने के साथ गाड़ी धुलाई की दुकान खोले है। जहां पर गुरुवार सुबह बाइक में हवा भरते समय हवा टंकी अचानक फट गई। जिसे राम प्रसाद समेत हवा भरवाने आए रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के भीखरपुर निवासी आदित्य पुत्र अशोक व असंद्रा क्षेत्र के खुसेहटी निवासी जगपति पुत्र वंशबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

वही, गाड़ी की धुलाई करा रहे भीखरपुर निवासी आदित्य मिश्रा पुत्र मुकेश मिश्रा चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें सीएचसी बनीकोडर पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर जगपति को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना तगड़ा था। हवा टंकी करीब 200 मीटर दूर जा गिरी है। किसी ने इसकी सूचना पी आर वी पुलिस को दी मौके पर पहुंची  पीआरवी 1701 के इंचार्ज गिरजा शंकर मिश्रा ने सभी घायलों को बनीकोड़र पहुंचाया था।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ