राजेश शास्त्री, संवाददाता
नई दिल्ली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी ने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय संगठन है हम सभी लगातार पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के हितों को लेकर आवाज बुलंद करते चले आ रहे हैं यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही लखनऊ में राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रमुख उद्देश्यों पर हम सभी को कार्य करने की आवश्यकता है आज देश प्रदेश के पत्रकारों के उत्पीड़न का मामला बहुत ही तेज गति से सामने आ रही हैं ऐसी स्थिति में हमें संगठन को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्येक राज्यों एवं उन राज्यों के मंडलों का तूफानी दौरा भी किया जाएगा। राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी दौरा करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।उन्होंने संगठन में मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आपको जो भी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाने का कार्य करें।
संगठन के उद्देश्यों के खिलाफ किसी भी तरह से कोई भी समझौता किसी भी राज्य में नहीं किया जाएगा। उन्होंने डिजिटल मीडिया को संचालित करने वाले पत्रकार बंधुओं से कहा कि आप निश्चिंत होकर कार्य करें आप अफवाहों पर ध्यान ना दें कुछ ऐसे लोग हैं जो झूठी खबरों को वायरल करके भ्रम पैदा कर रहे हैं। नागरिक पत्रकारिता को बढ़ावा देने का कार्य भारतीय मीडिया फाउंडेशन कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.