शिवम सिंह, संवाददाता
बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के गडरिया गांव में दो अभियुक्तों ने मिलकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वनरक्षक रेंज पैलानी द्वारा सूचना दी गई थी कि गडरिया गांव में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी गई है। इस सूचना के आधार पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह द्वारा टीम गठित कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
जिससे उप निरीक्षक पुनवासी राम गौरव, कांस्टेबल बृजेश कुमार व कांस्टेबल देवेंद्र ने चौडगरा मोड कस्बा जसपुरा से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मोर की हत्या की है।पकड़े गए अभियुक्तों में विकास गिहार पुत्र विश्वनाथ व अजीत गिहार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम इंगोहटा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर के बताए जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.