Banda News : बबेरू ब्लाक प्रमुख के लिए तीन प्रत्याशियों ने कराया नामांकन


  • भाजपा, सपा व निर्दलीय प्रत्याशी ने कराया नामांकन

बबेरू/बांदा। बबेरू खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख के लिए नामांकन को लेकर मुख्य गेट से लेकर बाहर तक भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिसका निरीक्षण करने के लिए उप जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं समाजवादी पार्टी के महिला प्रत्याशी व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन करवाया है। 

बबेरू ब्लाक प्रमुख पद के लिए कुल 3 लोगों ने नामांकन कराया जिसमें भारतीय जनता पार्टी से समर्थित प्रत्याशी रमाकांत पटेल ने गर्मजोशी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, राज्यमंत्री अयोध्या प्रसाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, सहित लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक के अंदर पहुंचकर नामांकन करवाया।

वहीं समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी रेखा यादव ने गर्मजोशी से अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए ब्लॉक परिसर पर पहुंचे जिससे गेट परिसर में लगे पुलिसकर्मियों के द्वारा सभी समर्थकों को रोक लिया गया। सिर्फ प्रत्याशी रेखा यादव व दो प्रस्तावक को भी जाने दिया गया। उसके बाद एक नामांकन निर्दलीय के रूप में ममता देवी ने करवाया। वहीं सपा प्रत्याशी रेखा यादव को नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए, मूल प्रमाण पत्रों की रिसीविंग नहीं दी जा रही थी, जिसको लेकर सपाइयों के द्वारा ब्लॉक गेट के सामने प्रदर्शन करना पड़ा। 

प्रदर्शन करने के बाद जब पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन सूर्यपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, रिसीविंग ना देने का कारण पूछा। और मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा की अगर सत्ता के पक्ष में काम करना था, तो चुनाव क्यों करवाया   बिना चुनाव के ब्लॉक प्रमुख बनवा लेते चुनाव करवाने की और यह नामांकन करवाने की प्रक्रिया क्यों करवाते, पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव ने बताया कि इन सभी लोगों की चाल है इसलिए रिसीविंग नहीं दे रहे हैं।

 जब तक रिसीविंग नहीं देंगे हम गेट पर ही रहेंगे वही काफी देर हंगामा करने के बाद उप जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम, मौके पर पहुंचे और नामांकन पत्र जमा करने वाले अधिकारियों से रिसीविंग देने की बात कही, और जब रिसीविंग मिली तब ही सपा समर्थक वहां से निकले, वही शासन और प्रशासन व सत्ता के नेताओं के ऊपर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डा. प्रभात कुमार द्विवेदी, सहित समस्त ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ