- भीषण गर्मी मे जनता में आक्रोश फैला औंर विधायक ने छेडी मुहिम
- सदर विधायक की मुहिम रंग लाई
बांदा। भीषण गर्मी के चलते और बढते हुए तापमान के कारण बिजली आने जाने से जीना दुश्वार हो गया है। लाइट का बार-बार आना और जाना लगातार महीनों से जनता इस समस्या को झेल रही थी। जनता में लगातार बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल रहा था। लाइट का ये हाल था कि आंख मिचौली के जैसे 5 मिनट के लिए लाइट आती थी और आधे घंटे के लिए लाइट चली जाती थी। रातों मेंं जनता सो भी नहीं पा रही थी। दिन हो या रात यही सिलसिला चलता रहा और जनता में भारी आक्रोश के चलते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विद्युत विभाग के खिलाफ जंग छेड़ दी।
दरअसल बिजली विभाग का निकम्मापन हद पार कर चुका है। नकारा अधिकारियों के चलते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का गुस्सा बेकाबू हो गया। लगातार अधिकारियों से बातचीत करते रहे और आज विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अमित किशोर, मुख्य अभियंता वीके झा, अधीक्षण अभियंता अशोक एवं समस्त अधिशासी अभियंताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक की।
बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक को विधायक प्रकाश नें अवगत कराया कि आधिकारियों की लापरवाही के कारण बांदा की विद्युत व्यवस्था अत्यंत जर्जर हो गई है। इसके कारण जनता को आए दिन विद्युत फ़ॉल्ट एवं कटौती का सामना करना पड़ता है। गर्मी और उमस में कटौती के कारण जनता बेहाल है। जनाक्रोश के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
विधायक नें बताया की अवर अभियंता न तो जनता के फोन उठाते हैं। विद्युत विभाग के पेयजल फीडर में आए दिन होने वाले फ़ॉल्ट से जल संस्थान के जलाशय समय से नहीं भर पाते। जनता को पेयजल संकट से भी जूझना पड़ता है। विधायक नें प्रबंध निदेशक से यह एतराज भी जताया की जिन किसानों का नलकूप का पूरा पैसा जमा है। उन्हें आज तक विद्युत सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई। प्राथमिकता पर सामग्री उपलब्ध कराया जाये।
प्रबंध निदेशक नें विधायक प्रकाश की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। तत्काल प्रभाव से तीन अधिशासी अभियंताओं को सस्पेंड कर दिया। बाकी अभियंताओं को भी सख्त चेतावनी देते हुए विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए आदेशित किया। प्रबंध निदेशक द्वारा अधीक्षण अभियंता को स्वीकृत सब स्टेशन कहला एवं सब स्टेशन बिलगांव का कार्य प्राथमिकता पर प्रारंभ कराने तथा लंबित पड़े स्वीकृत प्रस्तावों को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ एवं विद्युत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.