- ग्राम जमालपुर में आईपीएस राजबाबू सिंह ने पौधारोपण को किया प्रेरित
- तीन दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ समापन
बांदा। पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण महाभियान के तत्वावधान में अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आईपीएस राजाबाबू सिंह ने मुख्यालय के जमालपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान रमाकांती व प्रधान प्रतिनिधि शिवचरण शुक्ला की मौजूदगी में शंकर जी के मंदिर में पौधारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर आईजी राजबाबू ने ग्रामीणो को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जयराम सिंह बछेउरा, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, मनोज गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, अमित सेठ भोलू आदि मौजूद रहे।
वहीं पर्यावरण गोष्ठी एवं 108 धार्मिक मंदिरों में 108 फलदार पौधे रोपित करने के साथ आक्सीजन युक्त पौधरोपण करने के तीन दिवसीय कार्यक्रम में अंतिम दिन बीएसएफ मणिपुर के आईजी राजा बाबू सिंह ने पैलानी तहसील के सिंधनकला, चंदवारा, बिछुआ ही, एवं तिंदवारी ब्लाक के सैमरी गांव के मंदिरों में फलदार पौधा रोपण करने के साथ आक्सीजन युक्त पौधे पीपल आदिका पौधरोपण चंदवारा गांव के वैदेही मंदिर में, सिंधन कला गांव के राम जानकी मंदिर मैं पौधरोपण कर ऑक्सीजन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया सिंधन कला में गाजे बाजे के साथ गांव के दिनेश सिंह ने समय का प्रतीक घड़ी देकर सम्मानित किया।
वहीं अखंड हिंद फौज के जवानों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा देखकर सम्मानित किया वही कार्यक्रम में परमेश्वर दास ने कहा कि गांव गांव में जन जागरण कर पृथ्वी को सुंदर बनाने के लिए पौधरोपण आज की आवश्यकता है जिस प्रकार मनुष्य अपनी सुंदरता के लिए तमाम प्रकार के स्नेह एक पदार्थ अपनाता है उसी प्रकार इस धरती को बचाने के लिए मनुष्य के जीवन को बचाने के लिए पौधरोपण की आवश्यकता है वही वरिष्ठ आईपीएस राजा बाबू सिंह ने कहा कि अखंड हिंद फौज दैबी आपदा के कार्यों में लगातार सहयोग करने के चलते आज अपनी पहचान क्षेत्र में बना चुका है वहीं उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारों दिशाहीन नशा युक्त लोगों को आगे बढ़ाने के लिए उनको सन्मार्ग पर लाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के जमाने में जंगल थे तो बारिश खूब होती थी ओजोन परत में छेद हो जाने से त्वचा संबंधी रोग हो रहे हैं वही चंदवारा गांव में वैदेही भवन में दर्शन करने के उपरांत जामुन का पौधरोपण कर मंदिर परिसर को हरा-भरा करने के लिए ग्रामीणों को संकल्प कराया और कहा कि चंदवारा गांव स्वामी मधुसूदन दास की कर्म भूमि के साथ तपो भूमि के रूप में जाना जाता है जो बुंदेलखंड में यह गांव प्रसिद्ध के रूप में जाना जाता है उन्होंने कहा कि जीवन के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है अलोना काल में हजारों लोग आखिर धन की कमी से मौत के गाल में समा गए।
उन्होंने कहा कि वायुमंडल में 78ः नाइट्रोजन 21ः ऑक्सीजन है इसे नियमित रूप से बरकरार रखने के लिए हमें सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण की आवश्यकता है इसके अलावा आईजी टिकरी हमीरपुर रसिन चित्रकूट में भी फलदार पौधे रोपण कर पर्यावरण गोष्टी के समापन के साथ मंदिरों में किए गए पौधरोपण को लेकर टीम के सदस्यों कोबधाई दी है कार्यक्रम में राम सिया शास्त्री ज्योतिषाचार्य डॉ मिथिलेश पांडे ग्राम प्रधान चंदवारा अरविंद सिंह दिनेश सिंह सिंधन कला राजेंद्र सिंह एडवोकेट शांति भूषण सिंह एडवोकेट रहे संचालन जयराम सिंह बछेउरा ने किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.