यूब बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव अजय का सपाईयों ने किया जोरदार स्वागत

  • दादा का बाँदा की जनता ने किया जगह-जगह स्वागत

बांदा। समाजवादी पार्टी के युवा संगठन यूथ ब्रिगेड में पहली बार बाँदा चित्रकूट मण्डल से यूथ ब्रिगेड में किसी युवा को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। ग्राम सिन्धन के अजय चौहान दादा के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद प्रथम ग्रह जनपद आगमन पर जनता ने हाथों हाथ लिया। जगह जगह फूल माला लिए घण्टो अपने नेता के इन्तेजार में खड़े रहे। जैसे ही उनका काफिला हमीरपुर से बाँदा की सीमा में प्रवेश हुआ, युवाओ व बुजुर्गों ने दादा को फूल मालाओं से लाद दिया। दशकों बाद अपने बीच के युवा को मिले इस सम्मान से लोग गदगद थे। दादा ने भी सभी को निरास नही किया व सभी से मिलकर बधाई स्वीकार की। युवाओ ने भी जमकर सेल्फी ली।

2 घण्टे की देरी से पहुँचे दादा ने सभी से माफी माँगी व सभी से अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने का निवेदन किया। दादा ने कहा कि जब जब प्रदेश की सत्ता ने जनता के ऊपर कहर ढाया है, तब तब समाजवादी लोगो ने रोड से लेके विधानसभा व संसद तक जनता की आवाज बुलंद करने का काम किया है। आज पूरा प्रदेश सिर्फ अखिलेश यादव की तरफ ही भरोसा व उम्मीदभरी निगाहों से देख रहा है और इसीलिए समाजवादी पार्टी आसानी से जनता के समर्थन के 2022 में अखिलेश यादव जी के नेर्तत्व में सरकार बनाने जा रही है। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजयकरन यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, ओम नारायण त्रिपाठी, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राजन चंदेल, विद्या सागर तिवारी, अमर सिंह यादव, जमाल वांदवी, अर्जुन यादव, दीपक गुप्ता, सुरेन्द्र मिश्र पप्पू, वीरेंद्र गुप्ता, नारायण यादव, दिनेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ