कूड़े करकट से भरी पड़ी है गंदगी फैलने से बीमारी का डर

शिवम सिंह, संवाददाता 

बांदा/पैलानी। लगातार हो रही बरसात से पैलानी कस्बे के मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर जलभराव की समस्या पानी निकलने की जगह न होने के कारण उत्पन्न हो गई है। पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई नालियां कूड़े करकट से भरी पड़ी है। नालिया जनसामान्य की लगातार मांग के बाद जब बनाई गई तो पर्याप्त रूप से नहीं बनाई गई। नरी तिराहे से लेकर केन पुल तक बनने वाली नालियां दोनों और नहीं बनाई गई हैं। कुछ जगह को छोड़ दिया गया है जिससे वहां पर जलभराव की समस्या है नालों के द्वारा नदी का जो पानी बहकर चला जाता था उन खाली स्थानों पर मकान बन जाने के कारण बीच-बीच में पानी भरा हुआ है। 

पैलानी बस स्टैंड के पास रोड खाली होने के कारण कुछ स्थान पर पानी भर जाता है। जिससे सड़क खराब होने का अंदेशा है नालियां बनाने के बाद इन नालियों को ढकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई कई बार मांग करने के बावजूद भी नालियों को ढाका नहीं गया न ही इनकी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था की गई है। जलभराव के कारण इस पानी में गंदगी फैली कि और मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने के चांस हैं कस्बे वासियों ने मांग की है की विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान देते हुए जल निकासी की व्यवस्था समुचित रूप से कराई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ