- 100% परिणाम के साथ सभी छात्र 100 हुए उतीर्ण, 96.8% के साथ वैदेही जोशी प्रथम
चित्रकूट। सदगरु शिक्षा समिति जानकीकुंड के तत्त्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक हा. से. स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों ने इस वर्ष केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल दिल्ली द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं सदगुरु ट्रस्ट का नाम रोशन किया। इस वर्ष कक्षा 10वीं में कुल 100 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 91 छात्र प्रथम श्रेणी में, 09 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एवं विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही छात्रों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी। छात्रा वैदेही जोशी पुत्री डॉ राजेश जोशी ने 96.8% अंकों के साथ कक्षा में प्रथम स्थान, छात्रा श्रद्धा दुबे पुत्री श्री सुनील दुबे 95.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान,छात्रा मोनिका गुप्ता पुत्री श्री श्याम सुन्दर 94.8%, अंकों के तृतीय स्थान, छात्र विष्णु तिवारी पुत्र श्री रविशंकर तिवारी 93.6% अंकों के साथ चतुर्थ, छात्र अतुल कुमार पुत्र श्री सुरेश चन्द्र 92.4 % अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे इस अवसर पर सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन एवं ट्रस्टी डॉ.बी.के जैन इस अमूल्य उपलब्धि के लिए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.