खपरैल मकान बनाते समय दो लोगों को लगा करंट, दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बबेरु/बाँदा। कस्बे में खपरैल मकान बनाते समय एक मजदूर व मकान मालकिन करंट की चपेट में आकर झुलस गए। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है। मामला बबेरू कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले का है। जहां पर मंगलवार की सुबह हीरामनी पत्नी लल्ला उम्र 70 वर्ष निवासी गांधीनगर कस्बा व थाना बबेरू का खपरैल मकान मजदूर राजकरन यादव पुत्र सिपाही लाल उम्र 60 वर्ष निवासी बबेरू बना रहा था। 

तभी वहीं से निकली हुई विद्युत तार कटी हुई थी और खपरैल मकान में लगे टीन में टच हो गई, जिससे टीन में करंट उतर आया और दोनों लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए। जिनको देखते ही परिजन आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बबेरु में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ