राष्ट्रीय सेवा योजना के 52वें स्थापना दिवस पर शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

छतरपुर। शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना( NSS) का आज 52वां स्थापना दिवस है। 24 सितंबर 1969 को ऐच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से युवा छात्रों के व्यक्तित्व और चारित्रिक विकास के प्राथमिक उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) की शुरुआत की थी। एनएसएस के 52वें स्थापना दिवस पर देशभर के विश्वविद्यालयों कॉलेज में मनाया गया इसी कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। महाराजा महाविद्यालय छतरपुर  में कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता का पूजन उपरांत अतिथियों का स्वागत किया गया।

प्राध्यापक वनस्पति विभाग के डॉ पी.के खरे पोषण का महत्व समझाया एवं कार्यक्रम में डॉ कल्पना वैश्य पुणे कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला एवं पूर्व जिला संगठक प्रो एस. के छारी जी जीवन में एनएसएस महत्व समझाया एनएसएस को जीवन में उतारना चाहिए। विश्वविद्यालय समन्वय डॉ .आर.पी अहिरवार एवं मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन मे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एच. एन खरे ने स्वयंसेवकों को अपने अनुभव से लाभान्वित किया है। इस कोरोना महामारी में उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की गई हैं यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.एल. एल कोरी जी के निर्देशन पर एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी.एल कुम्हार, प्रो गुरु ओम मनु, सु श्री अपर्णा प्रजापति मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक लोकेश रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधिक संख्या में स्वयंसेवक मौजूद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ