शिवम सिंह
पैलानी। जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज से जुड़ी तैयारीयो को परखने के लिए पीकू(पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) वार्ड में मॉक ड्रिल किया गया। तहसील स्तर पर होने वाले इस मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कल गुरुवार को मॉक ड्रिल की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। जसपुरा के सरकारी अस्पताल में स्थित पीकू वार्ड के नोडल अधिकारी डॉक्टर एन के सिन्हा डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ की टीम ने मॉक ड्रिल को संपन्न कराया।
शुक्रवार को आयोजित हुए मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप पटेल, डॉ अंकुर अवस्थी चिकित्सकों समेत 8 सदस्यीय मेडिकल स्टाफ शामिल होगा। कोरोना संक्रमित बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने से लेकर उसकी व उसके तीमारदारों की जांच व इलाज से जुड़ी सभी तैयारियों को मॉक ड्रिल के जरिये परखा गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.