BANDA NEWS : रोडवेज बस अड्डे में जेवर गायब करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

बांदा। शुक्रवार को शहर के सिविल लाईन में स्थित रोडवेज बस स्टाप में आज उस समय हंगामा हो गया जब चित्रकूट जा रही एक महिला यात्री के पर्स से उसके सोने चांदी के आभूषण गायब हो गए लेकिन तभी महिला की सतर्कता से भीख मांग रही दो महिलाओं को पकड़ कर तलाशी ली गई तो उनके पास से जेवरात बरामद हो गए। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। 

जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली अंतर्गत नोनिया मुहाल कटरा निवासी गीता देवी शुक्रवार को चित्रकूट जा रही थी। इसी दौरान बस स्टाप में भीख मांग रही दो महिलाओं ने उसके पर्स से सोने का लॉकेट व चांदी की चूडिय़ो पर हाथ साफ कर दिया। इस पर महिला ने शोर मचाना शुरू किया और भीख मांग रही महिलाओं पर शंका जाहिर की।इस पर आसपास के लोग भी आ गए और संदिग्ध महिलाओं से तलाशी देने को कहा लेकिन तलाशी देने के लिए वह तैयार नहीं हुई। 

इस बीच मौके पर सिविल लाइन पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी पहुंच गए और महिला पुलिस की सहायता से तलाशी ली गई तो उन महिलाओं के पास यात्री महिला के जेवरात बरामद हो गए। तब दोनों महिलाओं को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई, उनसे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दो महिलाओं के पास चोरी का सामान बरामद हुआ है। इनके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।इस बीच चोरी गए जेवरात बरामद हो जाने पर यात्री महिला ने खुशी जाहिर की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ