बांदा। शनिवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ग्राम पंचायत हस्तम, तकुली, चकतकुली, अघरोरी, पिण्डखर, आदि ग्रामों का दौरा कर विकास कार्या का निरीक्षण किया एवं जनचौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुन कर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को निराकरण करने के आदेश दिये। वहीं ग्राम पिण्डखर में विशाल दंगल में मुख्य अतिथि के रुप में सहभागिता की। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विसण्डा रंजीत सिंह, मंडल महामंत्री रामललन द्विवेदी, हरिओम शर्मा, ज्ञानदत्त पाण्डेय, गोपाल द्विवेदी, सहित विधायक प्रतिनिधि (गामीण) शैलेन्द्र सिंह शैलू आदि समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामप्रधान तथा ग्रामवासी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.