Banda News : बारिश से गिरी कच्ची दीवार, दबकर युवक की मौत

  • पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चिल्ला/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के डिंघवट गांव में बीती देर रात को तेज बारिश की वजह से कच्ची दीवार गिरने से ससुराल आए युवक की दबने से मौत, जानकारी पाकर पहुँची चिल्ला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर का रामबाबू पुत्र गौरीलाल जमादार उम्र 35 साल अपने ससुराल चिल्ला थाना क्षेत्र के डीघवट गांव में कल बुधवार की दोपहर को अपनी पत्नी सावित्री को लेंने के लिए आया हुआ था। शाम को बारिश होने की वजह से उसके ससुर रामबहादुर ने कल जाने के लिए कह कर रुकवा लिया।वही देर रात में वह अपने साले सुनील व सुशील के साथ में लेटा हुआ था। आधी रात को तेज बारिश होने की वजह से व लगातार बारिश होने के कारण रामबहादुर की कच्ची दीवार गिर गई। दीवार के गिरने से रामबाबू उसी में पूरी तरह से दब गया जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वही उसके दोनों साले बच गए हैं।दीवार गिरने से मृतक के ससुरालवाले व अन्य लोग आकर मिट्टी हटाते तब उसने वही पर दम तोड़ दिया था। 

मृतक के ससुर रामबहादुर पुत्र गोला ने चिल्ला थाना में फोन से सूचना दिया।सूचना मिलने पर चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हैं।  मृतक गांव में रहकर मजदूरी करता था। मृतक के तीन लड़कियां है व पत्नी गर्भवती हैं। रामबाबू की मौत से पत्नी सावित्री सहित ससुराल व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दीवार गिरने की वजह लग रही हैं फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा। वही सूचना मिलने पर पैलानी के तहसीलदार तिमराज सिंह ने पहुँचकर मृतक के परिजनो व ससुरालिजनो को ढांढस बंधवाते हुए नियमानुसार सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ