Barabanki News : कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर पार्टी का झंडा, गमछा भेंटकर किया गया सम्मानित

  • सपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद सिंह गोप के नेतृत्व में भरी हुंकार

सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी सूरतगंज कार्यकर्ताओं की त्याग तपस्या और बलिदान से पार्टी संगठन अपने उस लक्ष्य को पाने में सफल होता है, जिसकी कल्पना देश और समाज करता है वही पार्टी  देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य कर सकती है। जिसका एक-एक कार्यकर्ता दिन-रात गरीब कमजोर असहाय जनमानस की सहायता में लगा रहता है। उक्त विचार अपनी विधानसभा रामनगर में ब्लॉक सूरतगंज मे आयोजित सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों की बैठक में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में ब्लॉक सूरतगंज में बाबा का पुरवा मे जिला उपाध्यक्ष/ जिला प्रभारी अजय वर्मा बबलू के संचालन में आयोजित बैठक में उपस्थित पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

पूर्व मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता ही गांव-गांव में जाकर समाज में नई सोच नई ऊर्जा पैदा करते हैं तभी देश में क्रांति आती है और देश अपनी ऊंचाइयों को पाने में सफल होता है जिसकी कल्पना हमेशा से देशभक्त करते रहे हैं आज हम सब समाजवादी कार्यकर्ताओं के कंधे पर यह जिम्मेदारी है देश के गरीब किसान मजदूर नौजवान बेरोजगार को महंगाई से बेरोजगारी से उत्पीड़न से बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत करना अखिलेश यादव ही एक ऐसे नेता है जो देश के नौजवानों की किसानों की मजदूरों की गरीबों की बात सुनते हैं समझते हैं और उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं 2022 में हम अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा कर ही उस लक्ष्य को पूरा करेंगे जिसके लिए हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता निरंतर संघर्ष करते चले आ रहे हैं।

श्री गोप ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हमें हर गांव में हर बूथ पर हर समाज और सभी बिरादरी के लोगों को साथ छोड़ लेकर चलना है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हर बूथ पर 21 नौजवानों को जोड़ने के लिए बूथ पर आगे रहेंगे यूथ आवाहन किया है और साथ में ही बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी हासिल करने का लक्ष्य रखा है हम आपको अपने कार्य व्यवहार और सहनशीलता के साथ हर एक एक बूथ पर अपनी 21 लोगों की टीम तैयार करनी है यही टीम घर घर जाकर 18  साल की उम्र पूरी कर चुके नौजवानों के वोट बढ़ाने का काम करेगी 80 साल के बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के से जो वोट घर-घर लेने का कार्य होने वाला है उसके लिए जागरूक करेगी और यही टीम गांव गांव जन जागरण और अखिलेश यादव की नीतियों और उनके विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें बहुत महत्वपूर्ण और बहुत ही संघर्षशील कार्य है इस संघर्ष से तप कर जो निकलेगा वह कार्यकर्ता सोने जैसी चमक रखने वाला तपा तपाया कार्यकर्ता होगा।

सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिले के अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि प्रदेश की सत्ता पर बैठी पार्टी प्रदेश के गरीब कमजोर असहाय किसान दलित व्यापारी वर्ग का निरंतर शोषण कर रही है आम जनमानस महंगाई की मार से त्रस्त हो रहा है हमको ऐसी जनविरोधी सरकार के खिलाफ पूरी ताकत और क्षमता के साथ संघर्ष करना है और इस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है हमको अपने अपने बूथ पर उस ताकत और मेहनत के साथ लगकर काम करना है जैसे हम अपने खेत खलिहान में मेहनत करते हैं हमारी लड़ाई ऐसे लोगों से है जो सिर्फ झूठ पर झूठ बोल रहे हैं हम लोगों को उनके किसी भी बहकावे में नहीं आना है और अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करते हुए इनके झूठ को बेनकाब करना होगा और गांव गांव में अखिलेश यादव जी के द्वारा किए गए कार्यों को बताना होगा हम सभी समाजवादी पार्टी  कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि हम अपने नेता के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे। बैठक में उपस्थित सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सिंह गोप ने सभी को माला पहनाकर पार्टी का झंडा देकर गमछा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजवादी नेता रामनाथ मौर्य, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, पूर्व प्रमुख हसमत अली गुड्डू, जिला सचिव वीरेंद्र प्रधान, विधानसभा रामनगर के सह प्रभारी जिला सचिव यशवंत यादव, विधानसभा अध्यक्ष अतीक चौधरी, विधानसभा महामंत्री अमित सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पारस चौहान, प्रभात सिंह, सरदार आईपी सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र सिंह पप्पू, अरविंद वर्मा, अविरल सिंह, मुजम्मिल अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, राम लखन यादव, मेराज प्रधान, अनिल यादव, राजा राम प्रजापति, जगन्नाथ सिंह, अध्यक्ष ब्लाक रामनगर जय सिंह, मोहम्मद जमील, नंदलाल गौतम, आशीष वर्मा, मिश्रीलाल, परमात्मा चौहान, सत्येंद्र कुमार मौर्य, पप्पू चौहान, विजय शंकर वर्मा, सरवन वर्मा, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद नियाज, प्रमोद कुमार रावत, प्रधान चंदन सिंह, अरविंद वर्मा, देवी शरण, वीरेंद्र कुमार, प्रताप चंद्र, कल्लू यादव, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद आरिफ, नागेंद्र सिंह, आशीष सिंह, राहुल कुमार सिंह, प्रताप यादव, अशोक सिंह, मोहम्मद हसीब अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ