बबेरु/बाँदा। पत्नी की गला घोटकर हत्या करने वाले वांछित आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वैधानिक कार्यवाही कर पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पवैया गांव निवासी वांछित अभियुक्त बुद्धू उर्फ बुधुवा पुत्र नत्थू निवासी ग्राम पवैया थाना बबेरू ने बीते 2,3 सितंबर की रात अपनी 30 वर्षीय पत्नी उर्मिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
और मृतक महिला उर्मिला के पिता लक्ष्मी निवासी निलाथू थाना बिसंडा की तहरीर पर तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बबेरु पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी। जिसको बुधवार की सुबह बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्त बुद्धू उर्फ बुधुवा को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा से जेल भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.