भक्तिमान पाण्डेय
बाराबंकी। रुक रुक के हो रही मूसलाधार बारिश से जीव जंतु जानवर समेत ग्रामीण काफी परेशान हो चुके हैं। कहीं फसलों को नुक़सान है। तो कहीं पूरी तरह से बारिश का पानी भर जाने से जानवरो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार विकास खण्ड बनीकोडर अंतर्गत बृहद गौ संरक्षण केन्द्र ग्राम पूरे कंधई में बने गौशाला में बृहस्पतिवार की शाम से लगातार हो रही बारिश की वजह से पानी भर गया है,लोगो ने बताया कि गौशाला के अंदर से जल निकाशी की उचित व्यवस्था चारों तरफ से है।
लेकिन गौशाला के अंदर बाहर का पानी भी आ रहा है,और नाले का भी पानी अंदर ही आ रहा है, इसकी वजह से किसी भी ओर पानी नहीं जा रहा, जिसकी वजह से अंदर गायों को भरे हुए पानी मे खड़े रहना पड़ रहा,अंदर रखा चारा भी भीग गया। पानी निकासी होने के बावजूद भी भारी बारिश के चलते पानी चारो तरफ से गोशाला में ही प्रवेश कर रहा है। और गायों को पानी में बैठना व पानी में खड़े होकर चारा खाना पड़ता है। जिससे वहा पर मौजूद मजदूरों को इसी पानी में होकर चारा देना पड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.