बांदा जनपद की ख़बरों को पढे़ मात्र दो मिनट में

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य शिविर सहित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

  • 17 सितंबर को भाजपाई मनायेंगे पीएम मोदी का जन्मदिवस

बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा 17 सितंबर से 21 सितंबर तक विभिन्न स्तरों पर वृहद कार्यक्रम आयोजित कर जन-जन तक पहुंचेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व व अध्यक्षता में आयोजित होने वाले भाजपा के इस कार्यक्रम अभियान का जिला संयोजक जिला महामंत्री संजय सिंह को बनाया गया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 में जन्मदिवस पर पंडित दीनदयाल धाम पीली कोठी बांदा में प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए जिला उपाध्यक्ष कमलेश अवस्थी को संयोजक नियुक्त किया गया। 

पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 10.30 बजे अनाथालय पर तथा 11.00 बजे वृद्ध आश्रम में फल वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण पटेल होंगे। अनुसूचित मोर्चा द्वारा 11.30 बजे खाईपार मलिन बस्ती में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके संयोजक अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष नायक होंगे। 12.00 बजे दिन में मंडपम गेस्ट हाउस में युवा मोर्चा द्वारा मोदी मेला का शुभारंभ किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम का संयोजक युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता को बनाया गया है। 12.30 बजे जिला भाजपा कार्यालय कनवारा बाईपास में कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी जी का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत को संयोजक नियुक्त किया गया है। 18 सितंबर को प्रातः 10.00 बजे महिला मोर्चा द्वारा महिला कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम की संयोजक महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता होंगी । 19 सितंबर को प्रातः 10.00 बजे जिला अस्पताल में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसके संयोजक युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता होंगे। 19 सितंबर को ही जिला के प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में प्रेस वार्ता कर, रिपोर्ट कार्ड जारी और पार्टी कार्यकर्ता ग्राम चौपाल लगाकर, पत्रक वितरण सहित जनता से संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम के लिए जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी को संयोजक बनाया गया है। 20 सितंबर को प्रातः 10.00 बजे किसान मोर्चा द्वारा ब्लाक कमासिन में 71 किसानों का सम्मान तथा अपराहन 3.00 बजे जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में 71 जवानों को सम्मानित कर ष्जय जवान जय किसानष् का नारा बुलंद किया जाएगा। इसके लिए किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह को संयोजक बनाया गया है। 

20 सितंबर को ही विधायकों द्वारा अपनी अपनी विधानसभाओं में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी, इसके लिए जिला महामंत्री संजय सिंह संयोजक होंगे। जबकि 21 सितंबर को भाजपा के 22 प्रकोष्ठों की गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता होंगे।

पखवारे भर से फुंका पड़ा है ट्रांसफार्मर

  • अंधेरे में जीवन गुजार रहे ग्रामीण

नरैनी/बांदा। तहसील के ग्राम सभा गुड़ाकला के अंश गनेशन पुरवा में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 15 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में है। गांव की वाशिंदे  राकेश, मुन्ना, रामकिशोर, रामप्रताप, राम चरण, मुन्नी लाल आदि ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया है कि गांव के समीप एक ट्यूबवेल कनेक्शन है जिससे करीब दो दर्जन लाइक उपभोक्ताओं के कनेक्शन जुड़े हुए हैं ट्यूबवेल कनेक्शन धारक का बिजली का बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है।

साथ ही 2 जुलाई को ट्रांस्फर भी जल गया ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफर्मर बदले जाने की बात कही तो  जवाब दिया जाएग सभी धारक मिलकर ट्यूबबेल के बकाया धन का भुगतान कर तभी ट्रांसफार्मर बदला जाएगा। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्यूबवेल कनेक्शन के कटने के कारण सभी उपभोक्ता अंधकार में हैं बिल में समायोजन का कोई प्रविधान नहीं है जला हुआ ट्रांसफार्मर तत्काल बंद आ जाए।

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता 

पैलानी/बांदा। बार एसोसिएशन पैलानी के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने पैलानी के उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि दिनांक 15 /09/ 2021 को जिला बार एसोसिएशन बांदा के वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर सिंह भूरेडी वालों का कानपुर में इलाज के दौरान आकस्मिक पक्षाघात से निधन हो गया है जिससे बार एसोसिएशन आज उनका शोक मना रही है उनके आवाहन में बार एसोसिएशन पैलानी के समस्त अधिवक्ता उनके शौक मना रहे।

इसलिए आज दिनांक 16/09/ 2021 को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे जिसमें 2:00 बजे शोक सभा आयोजित की जाएगी। ज्ञापन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह महासचिव अशोक सिंह चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी गया प्रसाद निषाद अशोक सिंह सहित दीपक, दीपू उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ