- आदर्श विद्यालय आदर्श शिक्षक की संकल्पना को साकार करेंगे : एबीएसए संजय शुक्ल
सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। शुक्रवार को न्याय पंचायत मवैय्या की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय ओहरपुर में बनीकोडर खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर व पुष्पार्चन सरस्वती वंदना से हुआ। शुक्ल ने मिशन प्रेरणा के द्वारा संचालित समृद्ध कार्यक्रम, उपचारात्मक शिक्षण, विद्यालय के भौतिक और शैक्षणिक परिवेश, प्रार्थना सभा, योग आदि अन्यान्य बिन्दुओं को रेखांकित करते हुए कहा कि बालक को केंद्रित करते हुए हम अपने लक्ष्यों के आयामों का निर्धारण करते हुए आदर्श विद्यालय, आदर्श शिक्षक की संकल्पना को साकार करेंगे। बैठक में मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी शिक्षको ने अपने विचार रखते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की।
ए. आर.पी. कुमार वर्मा व मनोज कुमार ने क्रमशः समृद्ध मॉड्यूल्स और कार्य पुस्तिकाएँ, गतिविधि आधारित शिक्षण एवम प्रधानाध्यापक की सशक्त भूमिका के सापेक्ष सभी की समझ विकसित करने पर बल दिया। आदर्श शिक्षण योजना की प्रस्तुतीकरण श्वेता सिंह, दीप शिखा सिंह, दीपक कुमार, बिन्दू सिंह तथा ज्योति के द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्यरूप से सुधीर कुमार तिवारी, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, सोनी सिंह, शौकत परवेज, सुभाष चन्द्र यादव, रंजीत यादव, सन्तोष सिंह, अनुपम सिंह, अविनाश मिश्रा सहित समस्त स्टॉप उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.