संगीत के सितारों ने किया शहर का नाम रोशन, जनपद में ख़ुशी की लहर

  • जूनियर फिल्म वर्ग की समृद्धि तिवारी बनी ऑल इंडिया की प्रथम विजेता, पूरे देश से मिल रहीं हैं बधाइयां

गौरव श्रीवास्तव भारतीय 

रायबरेली। देश में कोरोना के चलते जहाँ हर कदम पर गम का साया था। उसी दरम्यान मुस्कराहट की वजह बन चुका था, संगम कला ग्रुप,संगीत ऐसी दवा है। जिससे बड़ी से बड़ी बीमारी ठीक हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही प्रयास संगम कला ग्रुप के द्वारा हर साल की तरह सुरतरंग नेशनल सिंगिंग टेलेन्ट हंट का 39 वें आडीशन के द्वारा किया गया। संगम कला ग्रुप के जनसम्पर्क एवं संचार प्रमुख रुद्राक्ष सेठ कुलश्रेष्ठ ने बताया यह कार्यक्रम ग्लोबल नेशनल अध्यक्ष वी ए के सूद की अध्यक्षता में किया गया यह कार्यक्रम एलआइसी द्वारा संचालित किया गया। जिसमें भारी संख्या में संगीतकारों ने आडीशन दिया। इस आडिशन को 3 भागों में बांटा गया। सब जूनियर (5 - 12), जूनियर (12 - 18) और सीनियर (18 - 30)। एलआइसी द्वारा संचालित 39 वें सुरतरंग का 17 सितंबर को ऑनलाइन फिनाले किया गया। 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध संगीतकार और सांसद हंस राज हंस जी रहे एवं उन्हे (Outstanding Musical Achievement & Social Service) अवार्ड से नवाजा गया विशिष्ट अतिथि में मेट्रो टायर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रम्मी छाबड़ा और इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड (इफको) के निदेशक(एचआर & लीगल) आर पी सिंह को सेलिब्रिटी अतिथि के तौर पर संगम ग्लोबल नेशनल अवार्ड से नवाजा गया।

सेलिब्रिटी अतिथि  के रूप में सुप्रसिद्ध संगीतकार सोनू निगम को (Outstanding Contribution to Music World Legend of the Decades), गज़ल गायक पंकज उदास को (Outstanding Contribution In Ghazals for Past Four Decades), पीनाज मसानी को (Excellent Musical Achievement), यूवी को (Musical Achievement), पामेला जैन को (Musical Achievement), रूपाली जग्गा को (Musical Achievement) रवीन्द्र मिश्रा को (Best Music Critique of india for The last Four Decades)  सम्मान से नवाजा गया।

एलआइसी द्वारा संचालित 39 सुरतरंग के रायबरेली चेपटर की जूनियर के फिल्म वर्ग की समृध्दि तिवारी ने आल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रायबरेली चैप्टर की क्षेत्रीय प्रमुख स्नेहलता श्रीवास्तव की कर्मठ टीम का बहुत ही बड़ा योगदान रहा। प्रियंका अवस्थी, स्तुति कक्कड़, सुरभि श्रीवास्तव, सारिका शुक्ला, प्रियंका कक्कड़, अनुराग पांडे, आनंद करण , श्रेयांश यादव, अंकित श्रीवास्तव, कपिल श्रीवास्तव, इन सभी का सदस्यों को भी  कर्मठ योगदान रहा। 

इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रायोजक मधुर ट्रेडर्स के प्रबन्धक दिनेश कुमार श्रीवास्तव जी का भरपूर सहयोग रहा। स्नेहलता जी कहा जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और रायबरेली चैप्टर का रीजनल हेड बनाया, ऐसे ग्लोबल प्रेसिडेंट मिस्टर बी एस के सूद जी का बहुत- बहुत धन्यवाद करती हूं। इसी के साथ मुन्ना सर, मुकेश सर एवं गुरु श्री विवेक वर्मा जी का जिनके सानिध्य में मैंने एक अपना अलग मुकाम पाया है ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करती हूं इसी के साथ रुद्राक्ष सर को भी बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं कि मुझे इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहयोग किया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी गुरुओं को उनके स्वर्णिम योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ