मैनपावर बढ़ाकर बढ़ायें निर्माण कार्य की प्रगतिः डीएम



  • निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क का डीएम ने किया निरीक्षण

बांदा। नवाब टैंक परिसर में सरदार बल्लभ भाई पटेल आाक्सीजन पार्क में पार्क के विकास हेतु चल रहे निर्माण कार्यो एवं निर्माणाधीन बांदा विकास प्राधिकरण कार्यालय के कार्य के प्रगति का निरीक्षण जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान सचिव बांदा विकास प्राधिकरण बाबू सिंह, सहायक अभियन्ता मो0 नसीम, आर्कीटेक्ट यशवीर सिंह, कान्ट्रेक्टर अजीज उस्मानी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी द्वारा निमार्णाधीन कार्यालय बांदा विकास प्राधिकरण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सचिव, बांदा विकास प्राधिकरण, बांदा एवं कान्ट्रेक्टर को निर्देशित किया गया कि मैटेरियल एवं अधिक से अधिक मैनपावर बढाकर निर्माण कार्य की प्रगति बढ़ायी जाये। उन्होने कहा कि प्रतिदिन का पर्कचार्ट तैयार कर चार्ट के अनुसार दिन-रात कार्य को कराया जाये ताकि नियत तिथि में कार्य पूर्ण हो सके। 

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल ऑक्सीजन पार्क में पार्क के विकास हेतु चल रहे निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। पाथ-वे, स्टेज, जिम आदि का निरीक्षण करते हुये सचिव बांदा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जाये।

BANDA NEWS : महिला महाविद्यालय में हुआ फलदार पौधों का रोपण 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ