पोषण माह अभियान के तहत आज होगा हेल्थ कैंप का आयोजन

  • कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे जिलाधिकारी

बांदा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पोषण माह अभियान संचालित किए जाने के निर्देश है। पोषण माह अभियान के दौरान कुपोषित बच्चों के माता-पिता को जागरूक करके कुपोषण के कारणों से अवगत कराते हुए उन्हें कुपोषण से दूर करना है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास के साथ अन्य विभागों का भी सामंजस करते हुए कन्वर्जंस के द्वारा कार्य किया जा रहा है। कल विकासखंड स्तर पर मुख्य आयोजन किया जाएगा। इसमें विकासखंड बड़ोखर खुर्द में स्वयं जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में जनपद के अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभा किया जाएगा।

कल 15 मार्च आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को सामंजस्य पूर्ण ढंग से संचालित करते हुए जागरूकता हेतु उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद इकाई बांदा, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पोषण माह अभियान के दौरान 15 मार्च 2021 में होने वाले कार्यक्रम में हेल्थ कैंप के साथ-साथ टीकाकरण और आयुष मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही औषधियों का भी वितरण किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के डिप्टी कमिश्नर करुणाकर पांडेय के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ