स्वयंसेवकों द्वारा पोषण के महत्व, एनिमिया, हाथ धुलाई के प्रति बच्चों को जागरूक किया
मंगलवार, सितंबर 21, 2021
छतरपुर, मध्य प्रदेश । 12 सितंबर, 2021 को शासकीय महाराजा महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा उन्नत भारत अभियान तथा पोषण माह के अंतर्गत ग्राम ढडारी शासकीय माध्यमिक शाला में जाकर स्कूली छोटे-छोटे बच्चों को सर्वप्रथम सीनियर स्वयंसेवक अभिषेक रावत एवं अन्य स्वयंसेवकों द्वारा पोषण के महत्व, एनिमिया, हाथ धुलाई के प्रति बच्चों को जागरूक किया तथा उन्हें विस्तार पूर्वक संतुलित आहार तथा स्वस्थ शरीर के महत्व के बारे में समझाया गया।
साथ ही साथ सभी स्कूली बच्चों की साबुन से हाथ धुलाई करवाई गई उसके पश्चात प्रत्येक बच्चे को पेन बांटे गए। ग्राम में स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए वैक्सीनेशन हेतु एवं पोषण माह की प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्कूली स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एल. कोरी के निर्देशन पर कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. बी.एल. कुम्हार तथा गुरु ओम मनु के मार्गदर्शन में किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.