अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील के उप जिलाधिकारी कार्यालय पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारी पहुंचकर किसानों की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने के बाद बताया है कि बबेरू तहसील क्षेत्र के किसान अन्ना गोवंश से परेशान हैं। रात भर किसान अपनी फसलों की रखवाली करता है। अगर 10 मिनट के लिए नींद भी लग गई। 

अन्ना गोवंश से पूरी फसल को चौपट कर देती, जिससे किसान पूरी तरह से परेशान हो चुका है। अगर जल्द से जल्द अन्ना गोवंश की रोकथाम को लेकर प्रशासन के द्वारा कदम नहीं उठाया गया। तो बुंदेलखंड किसान यूनियन किसानों की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी जिसके जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ