लेखपाल की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
बाँदा। जनपद के थाना फतेहगंज के अन्तर्गत अंश डढ़वा मानपुर के ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष गुहार लगाई है की उन लोगों को सन 2018 में आवासीय पट्टे दिए गए थे। तब से हम निरंतर पट्टे की जमीन नापने हेतु लेखपाल से कह रहे हैं परंतु लेखपाल के द्वारा भूमि नहीं नापी जा रही है। और ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया कि लेखपाल के द्वारा प्रति पट्टे से 10000 की मांग की जा रही है वहीं ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया कि महिलाओं से अभद्रता पूर्ण व्यवहार भी लेखपाल के द्वारा किया जाता है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है वही एसडीएम रामकुमार के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर सीमा, रामकली, बृजरानी, भानमती, रामरती, रराजमती, मुन्नी, चन्द्रा, कंगयि, गायत्री, कृष्ण देवी, रामऔतार, कुसुमकली आदि मौजूद रहे।
अधिवक्ता की नियुक्ति को मांगे आवेदन
बांदा। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि जनपद की तहसील पैलानी में गॉवसभा वादों की पैरवी हेतु एक नामिका वकील की नियुक्ति की जानी है। इच्छुक अभिवक्ता जिन्होंने अधिवक्ता के रूप में 10 वर्ष का अनुभव प्राप्त कर लिया है वह अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी की संस्तुति के साथ उनके कार्यालय में 15 सितम्बर, 2021 तक अनिवार्य रूप से जमां कर सकते हैं।
बाइक के सामने अचानक आई भैंस, बाइक सवार भाई बहन घायल
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुफन्दी के पास कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करिंगा गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार पुत्र बब्बुल उम्र 18 वर्ष अपनी बहन माया उम्र 26 वर्ष को बाइक से लिवाकर खरौली गांव से अपने गांव करिंगा जा रहे थे। तभी अपने गांव के पास बाइक के सामने अचानक भैंस आ गई, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई, और भाई बहन दोनों गंभीर रूप से गिरकर घायल हो गए। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तुरंत मौके पर पहुंचकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डक्टरों द्वारा उपचार किया गया।
महिला ने गटका जहर, हालत बिगड़ी
बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रयान गांव की रहने वाली प्रेमा देवी पत्नी रामऔतार उम्र 55 वर्ष, अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो आनन-फानन बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुरु महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि के अवसर पर गौशाला का शुभारंभ
बांदा। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों के चलते बांदा नगर में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा प्रयासरत रहते हुए गौशाला खोल दी गई। आपको बता दे की की गौशाला का उद्घाटन समारोह मंगलवार को गौशाला में गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा मिलकर संपन्न किया गया। इस अवसर पर गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा गौशाला में कार्यरत संतोष कुमार,सोनू गोपाल अजय,आनंद, अमित को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया।
जानकारी करने पर बताया गया की यहां गौशाला में देख रेख के लिए व्यक्ति भी है तथा गौवांशो के लिए भूसा पानी आदि की भी व्यवस्था की गई है तथा और भी इंतेजाम किए जा रहे है। इस अवसर पर गौ रक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष संजय लसकरी जिला मंत्री आलोक प्रजापति नगर प्रभारी शिव मंगल प्रजापति जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति,बांदा मीडिया प्रभारी मितेश कुमार नगर मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार, बांदा सदर तहसील अध्यक्ष रामकेश प्रजापति सहित गौशाला कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
सूने घर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला गांव में रहने वाले राजाराम की 14 वर्षीय पुत्री रचना ने अकेले घर में घर की छत पर लगे फैन के हुक में अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर दोपहर 1रू30 में आत्महत्या कर ली घटना के समय अमृत का रचना के पिता व घर वाले बैंक में किसी काम से गए हुए थे वहां उन्हें काफी समय लग गया इस बीच रचना घर पर अकेले ही थी जैसे ही परिवार के लोग घर वापस आए मां ने जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया तो लड़की रचना को पंखे के हुक में टंगा देखकर दहाड़े मारकर गिर पड़ी मृतका रचना पास ही स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ती थी।
रचना दो बहनों में दूसरे नंबर की थी बड़ी बहन अर्चना अपने ननिहाल में थी मृतका के तीन भाई अंकित पंकज व आदर्श हैं सूचना पाकर खपटिहा कला चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रचना की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है घटनास्थल पर ग्राम प्रधान मैना देवी सहित पड़ोस के सत्तार अली हलीम खान सहित कई गणमान्य नागरिक मौके पर पहुंच गए थे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.