बांदा के संक्षिप्त समाचार को पढ़े मात्र दो मिनट में

सास-बहू सम्मेलन में अब सास के बेटे भी होंगे शामिल

  • विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बताए जायेंगे छोटे परिवार के बड़े फायदे 
  • कल से 20 अक्टूबर तक जगह-जगह आयोजित होंगे सम्मेलन 

बांदा। सास-बहू सम्मेलन में अब सास के बेटे को भी शामिल किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से इसे सास-बेटा-बहू सम्मेलन का नाम दिया गया है। यह पहली बार है जब बेटे को भी इस आयोजन में शामिल किया जा रहा है। मिशन परिवार विकास वाले जनपदों में 20 सितंबर यानि सोमवार से एक माह तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में सास-बहू के बीच गुब्बारा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेताओं को इनाम भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक बनाना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके तिवारी ने बताया कि बांदा  मिशन परिवार विकास वाले जनपदों में शामिल है। जिले में उपकेंद्र स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से वर्ष 2017-18 से सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय एवं संवाद स्थापित कर उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को रूचिकर बनाना है। 

खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम से इसे और बेहतर किया जाएगा। ऐसा करने से प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव आएगा। उन्होंने बताया कि परिवार में प्रायः सभी निर्णयों में पुरुषों की अहम भूमिका होती है, इसे देखते हुए इस बार सम्मेलन में बेटों (बहू के पति) को भी शामिल किया गया है।

इन परिवारों को किया जाएगा आमंत्रित

  • एक वर्ष के दौरान के नव विवाहित दंपति
  • एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं
  • परिवार नियोजन का साधन न अपनाने वाले दंपति
  • ऐसे दंपति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं।
  • आदर्श दंपति (विवाह से दो वर्ष बाद पहला बच्चा हुआ हो, पहले से दूसरे बच्चे के जन्म में न्यूनतम तीन वर्ष का अंतर हो, दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन का स्थायी साधन अपनाया हो)।

बाइक में पीछे बैठी महिला गिरकर गंभीर रूप से हुई घायल, जिला अस्पताल रेफर

बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के करहुली गांव के चुनकी पत्नी ननकाई उम्र 30 वर्ष निवासी पांडे पुरवा मजरा मऊ थाना मरका अपने भांजे राजू के साथ बाइक में सवार होकर अपने बच्चे का इलाज कराने सांडा गांव जा रही थी। तभी करहुली गांव के पास अचानक महिला के शरीर का संतुलन बिगड़ गया।और नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको परिजनों के द्वारा एक प्राइवेट क्लीनिक में दिखाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया। जहां पर डाँक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को गंभीर हालत देखते हुवे जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

बरसात के कारण कच्चा रिहायशी मकान गिरा हजारों का नुकसान

बबेरू/बांदा। मरका थाना क्षेत्र के गुजेनी गांव पर बरसात के कारण एक कच्चा रिहायशी मकान भरभरा कर गिर गया। जिसके नीचे गृहस्ती का हजारों का सामान दबकर नष्ट हो गया। वही घर के लोग बाल-बाल बच गए है। जानकारी के अनुसार गुजेनी गांव के रहने वाले नत्थू प्रसाद पुत्र भिखुवा विश्वकर्मा का रिहायशी मकान रात्रि में भरभरा कर गिर गया।

घर के अंदर सो रहे लोगों ने जैसे ही भर भरआहट की आवाज सुनी तो किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन गृहस्ती का सामान, गेहूं, सरसों, टंकी, बक्सा अन्य हजारों रुपए का गृहस्ती का सामान का नुकसान हुआ है। वही मकान मालिक ने शासन से मदद की गुहार लगाई है।

पैलानी तहसील समाधान दिवस में 32 मामले का मौके पर निस्तारण

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील के सभागार में पैलानी के  उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप व सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें से कुल 32 मामले आये जहाँ पर केवल एक मामले का ही निस्तारण मौके पर किया गया। उपजिलाधिकारी के अलावा तहसीलदार तिमराज सिंह, जसपुरा, पैलानी व चिल्ला के उपनिरीक्षक तथा तहसील स्तर के अन्य विभागों के विभाग अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पदारथपुर में बारिश के कारण आधा दर्जन गरीबों के कच्चे घर गिरे

पैलानी/बांदा। लगातार हो रही बारिश की वजह से गरीब मजदूरों व किसानों के कच्चे घर गिर रहे हैं जिससे वह बारिश के मौसम में बेघर हो रहे हैं। पैलानी तहसील क्षेत्र के पदारथपुर गांव में आज शुक्रवार को भानुप्रताप व 5, 6 अन्य लोगो के घर कच्चा होने की वजह से भरभरा कर गिर गया। भानुप्रताप ने बताया कि वह खेती का काम करता है। मकान गिरने से उसके घर गृहस्थी का पूरा समान दब गया है। जिसमे से गेहूं, चना, आटा व अन्य जरूरी चीजें भी थी जो दबकर खराब हो गई हैं। भानुप्रताप ने बताया कि उसके सहित गांव के अन्य 5 य 6 लोगो के घर बारिश के कारण गिर गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ