अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरू/बांदा। महर्षि इंटर कालेज मे ललित कला फाउंडेशन आफ इंडिया की ओर से प्रतिभागियों को निखारने के उद्देश्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। महर्षि इंटर कॉलेज में आयोजित सामान्य ज्ञान सीनियर एवं जूनियर दो वर्गा में चित्रकला दो वर्गों में हुई जूनियर में रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर रंगभरना था और तथा सीनियर वर्ग में सुभाष चंद्र बोस का चित्रांकन किया तथा भाषणप्रतियोगिता में भी दो वर्गों में थी सीनियर वर्ग का विषय था आयुर्वेद एव प्राकृतिक चिकित्सा का का दैनिक जीवन पर महत्व एवं सुपर सीनियर का विषय था।
वर्तमान परिदृश्य मे प्राचीन पद्धति की उपयोगिता जिसका मूल्यांकन निम्न बिंदुओं के आधार पर किया गया विषय वस्तु भाषा शैली एवं प्रमाण भाषा के निर्णायक मंगलेश चतुर्वेदी अशोक उपाध्याय एवं धीरेन्द रहे तथा विजयी प्रतिभागियों का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण 3 अक्टूबर दिन रविवार को 10 बजे से महार्षि इण्टर कॉलेज में होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक शिवहरे, वेद मित्र नरेंद्र अवस्थी निर्देशक लव रूद्र प्रताप, राजेश लोकेश अकाश, लवलीन, प्रदीप, रूबी देवी, माया गुप्ता, केतकी, जय किशन, जैकी, दुर्गा प्रसाद, अमरनाथ आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.