कार्य योजना बनाकर शतप्रतिशत पूरी करें राजस्व वसूलीः डीएम


  • डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कर-करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा बैठक

बांदा। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में माह अगस्त, 2021 की कर-करेत्तर एवं राजस्व मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत माह अगस्त, 2021 की विस्तृत समीक्षा की गयी। व्यापार कर, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, खनिज विभाग की राजस्व की वूसली माह अगस्त के लक्ष्य के सापेक्ष कम वूसली होने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि लक्ष्य की पूर्ति हेतु कार्ययोजना बनाकर राजस्व की वूसली शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें तथा जिन विभागों द्वारा प्रर्वतन कार्य किया जाता है, तो निरन्तर अभियान चलाकर प्रर्वतन कार्य किया जाये। 

उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन प्रर्वतन की कार्यवाही की जाये एवं अभियान चलाकर राजस्व वूसली सुनिश्चित की जाये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि 2273 लाख की के सापेक्ष 1635 लाख की वूसली की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि एक्सन प्लान तैयार कर राजस्व वूसली की जाए तथा 01 लाख से अधिक बकायेदारों को आर0सी0 जारी करते हुये लक्ष्य की आपूर्ति सुनिश्चित कराये। 

साथ ही कहा कि आर0सी0 की वूसली हेतु उप खण्ड अधिकारी विद्युत अपने-अपने उपजिलाधिकारियों से समन्व्य स्थापित करते हुये राजस्व वूसली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसी प्रकार आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि 2086 लाख के सापेक्ष 1923 लाख की राजस्व वसूली की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रर्वतन कार्य की कार्यवाही अवश्य करें। 

उन्होंने कहा कि कई जनपदों में हुई शराब की घटना को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में छापेमारी की जाये तथा सर्तकता बरती जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र प्रताप, समस्त उपजिलाधिकारी बांदा, समस्त तहसीलदार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता केन नहर प्रखण्ड, जिला विद्यालय निरीक्षक, वाणिज्य कर अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ