खप्टिहा कलाँ की गलियों में 11 हजार केवी के विधुत लाइन से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा

 शिवम सिंह, संवाददाता 

पैलानी। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव की गलियों के ऊपर से 11 हजार केवी की लाइन निकली हुई हैं।कस्बे के रामरूप सिंह ने बताया है कि गांव की गलियों के ऊपर से विद्युत की 11000 केवी की लाइन हैं जिसको हटाने के लिए काफी समय से हम लोग मांग कर रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है इन तारों से बरसात के दिनों में चिंगारी छुट्टी है वही कई जगह ऐसे भी है जहाँ पर लोहे के पोल भी गडे हैं जिनसे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है कई बार दुर्घटनाएं होती होते बची हैं। वही कई घरों के ऊपर से भी बिजली के तार निकले हुए हैं।

कस्बेवासियों ने बताया कि विद्युत अधिकारियों का कहना है कि पहले लाइन गई थी बाद में अपने घर वहां बना लिए हमारा कहना यह है कि जब हमारी जमीन वहां पर है तो हम वहां घर तो बनाएंगे ही अब जब वहां बस्ती हो गई है तो विद्युत विभाग को इस लाइन को यहां से हटाकर बस्ती के बाहर से लाइन बना देनी चाहिए जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो सके या फिर इस लाइन की शिफ्टिंग मुख्य रास्ते से सीधे कर दी जानी चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ