शिवम सिंह, संवाददाता
पैलानी। पैलानी थाना परिसर में आज रविवार को आने वाले नवरात्रि पर्व को देखते हुए पैलानी के उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार तथा पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार के कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए मूर्ति स्थापित की जाए, मूर्तियां छोटे आकार की हो, ज्यादा भीड़ न हो यातायात बाधित न होने पाए, पुरानी जगहों पर ही मूर्तियां रखी जाए, नए स्थान में मूर्तियां रखना प्रतिबंधित है।
जन सुविधाओं का ध्यान रखा जाए, सार्वजनिक स्थानों पर शास्त्रों का प्रयोग न हो, मूर्ति स्थापना में वालिंटियर का सहयोग लिया जाए, महिला सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।पैलानी के उपजिलाधिकारी से अनुमति लेकर ही मूर्ति की स्थापना हो। बैठक में थाना के सभी उपनिरीक्षक, थाना का पुलिस बल, थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.