जसपुरा पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त छपेमारी में 15 लीटर अवैध शराब तथा 250 ग्राम यूरिया बरामद

जसपुरा पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त छपेमारी में 15 लीटर अवैध शराब तथा 250 ग्राम यूरिया बरामद

शिवम सिंह, संवाददाता

जसपुरा। पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनंदन के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण  के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा के मार्गदर्शन,क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में व जसपुरा थाना प्रभारी तथा आबकारी टीम के साथ मे मुखबिर से जानकारी मिलने पर थाना क्षेत्र के गडरिया गांव में आज बुधवार को अभियुक्ता रानी पत्नी शिवपूजन उम्र 45 साल के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में 15 लीटर कच्ची देशी शराब व एक पालीथिन में करीब 250 ग्राम यूरिया बरामद किया। 

जिसके क्रम में अभियुक्ता रानी को गिरफ्तार कर थाना जसपुरा पर मुकदमा अपराध संख्या 131/2021धारा 272 व 60 में पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। पकड़ने वाली टीम में जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पुनवासी राम गौरव, कांस्टेबल वेद प्रकाश मिश्रा तथा अनुज कुमार यादव, महिला कांस्टेबल अमलावती इसके अलावा आबकारी टीम भी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ