अधेड़ की गोली मारकर नृशंस हत्या, खून से लथपथ शव चारपाई में पड़ा मिला

खून से लथपथ शव चारपाई में पड़ा मिला

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नंदादेव में अधेड़ को गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिहायशी मकान से कुछ दूर पे ही मृतक का पशु बाड़ा है। रोज की तरह बीती रात में घर से खाना खाने के बाद पशु बड़े में सोने आ गया था। रोज की तरह जब आज सुबह घर नही पहुँच तो घर के लोग देखने पशु बड़े में आये तो देखा कि खून से लथपथ शव चार पाई में पड़ा था शव को देखते ही घर वालो के मुह से चीख पुकार निकल आयी घर वालो ने तुरंत पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार अपने सहयोगियों के साथ तुरंत घटना स्थल पहुचे व अपने अधिकारियों को सूचना दिया। पुलिस ने शव को पीएम के बाँदा भेज दिया। 

खून से लथपथ शव चारपाई में पड़ा मिला

मौके पर पहुँचे सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा व पुलिस फारेंसिक डॉग स्क्वायड की टीम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नादा देव गांव का है जहां के रहने वाले कमल बाबू सिंह चौहान उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप चौहान निवासी नादादेव जो खाना खाकर अपने पशु बाड़े में सो रहा था जब सुबह परिजनों ने आकर देखा तो उसकी हत्या हो गई थी जिसके चलते घर में कोहराम मच गया। मृतक की बहन हेमलता ने बताया कि चार भाई में से यह दूसरे नम्बर का था जो अविवाहित था दो भाई बाहर रहकर मजदूरी करते है। व दो भाई गांव में ही खेती बाड़ी का काम करते है।चारों भाइयों के बीच मे 8 बीघा खेत था मृतक के दाहिने कंधे के नीचे गोली लगी है। मौके पर पहुंचे सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा सहित कई थानों की पुलिस जसपुरा थाना पुलिस, पैलानी पुलिस, तिंदवारी पुलिस कोतवाली पुलिस जांच में जुटी। वहीं पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ