- जनपद में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती
- गांधी जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ आयोजन
- स्वच्छता ही सेवा मिशन के तहत डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने की सफाई
बांदा। हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर गांधी जयन्ती समारोह का आयोजन शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज सुबह 05ः30 बजे से लेकर 08ः30 बजे तक जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त, डिप्टी कलेक्टर राम कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुरजीत कुमार, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला बचत अधिकारी राकेश जैन, तहसीलदार सदर, अपर जिला सूचना अधिकारी कु.शारदा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित नगर पालिका कर्मचारियों ने झाडू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी के सद् विचारों को अपनाना चाहिए साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा एवं नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अप्रितिम योगदान रहा है। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से माहात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने मे अप्रितिम भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारे की भावना हम सब मे होनी चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत हमारा प्रदेश खुले में शौंच से मुक्त है। ग्राम स्वराज की अवधारणा के अनुसार गॉवों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना सभी में होनी चाहिए।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन जनपद में जितने मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारे एवं पर्यटन स्थल हैं हमारे सीनियर अधिकारियों के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जायेगा। स्वच्छ एवं सुन्दर बांदा हो यही हमारी मंशा है और इस अभियान को निरन्तर चलाने में प्रयासरत रहेंगे जिससे बांदा साफ-सुथरा बन सके और बीमारी मुक्त हो सके। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धान्जली दी एवं उनके जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त, डिप्टी कलेक्टर राम कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुरजीत कुमार, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, प्रशासनिक अधिकारी मंजू सहित कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहे।
सरस्वती ज्ञान गंगा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई गाँधी जयन्ती
सरस्वती ज्ञान गंगा मंदिर विद्यालय गणेश कालोनी क्योटरा में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य नरेश सिंह द्वारा किया गया तथा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें विद्यालय स्टाफ में श्री परशुराम सिंह, श्रीमती मंजू, श्रीमती भव प्रीता, मालती सिंह, सोहिनी पाल, शालिनी सिंह, प्रियांशी पाल, काजल चतुर्वेदी, सुनीता आदि शामिल रहे। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा स्वच्छ भारत अभियान पर नाटक व गीत प्रस्तुत किए गए जिसमें शिवम रैकवार, प्रदीप पाल, अभय, अभिषेक कुमार, अनमोल, वर्षा, कृतिका, रोशनी, नेहा, प्रिया आदि बच्चों ने भाग लिया।
कांग्रेसियों ने गांधी व शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई
- दो दर्जन ने ग्रहण की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता
शनिवार को कांग्रेस जनो ने अलीगंज कैम्प कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई उन्हें नमन कर याद किया गया तथा उनके बताये गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रांतीय महासचिव आकाश दीक्षित के प्रयास से दो दर्जन से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि दोनों महान विभूतियों के बताए रास्ते पर चलना है उन्होंने युवाओं के सदस्यता ग्रहण पर बोलते हुए कहा कि जिस ओर जवानी चलती हैं उस ओर जमाना चलता है। गोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष बी लाल, महिला जिलाध्यक्ष सीमा खान, सेवादल जिलाध्यक्ष कैलाश बाजपेयी, सैय्यद अल्तमश अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव, राजेश गुप्ता पप्पू, रमेशचंद्र गुप्ता जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, शिवबली सिंह, इरफ़ान खान, सतेंद्र तिवारी नन्ना, सुखदेव गांधी वीरेंद्र धुरिया, चंदा देवी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले अरशद खान, आशीष गुप्ता, आकाश सोनी, अंकित सोनी, बलराम यादव, उमाशंकर, धर्मेंद्र यादव, सोनू यादव, अभिषेक तिवारी, शमशाद खान, हसीब अहमद, योगेश चौधरी, पवन, सुरेश कुमार, छोटे, कुलसुम, हिना, गफ्फार आदि रहे।
एकता और अखंडता को बनाये रखना है तो सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाएंः रजनी यादव
बांदा। बबेरू रोड पल्हरी स्थित कृष्णा आइडियल विद्यालय में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। विद्यालय परिवार ने अहिंसा दिवस के अवसर पर समाजसेवी राम जी भाई को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर की गई। विद्यालय परिवार ने अहिंसा दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन भी किया था। जिसमें हाईस्कूल के टापर्स भाषण प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वालों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रजनी पीएन यादव उपस्थित रहीं जिन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों को बताया कि यदि वो आगे बढ़कर देश सेवा करने का जज्बा प्राप्त करना है तो अहिंसा के मार्ग पर चलना होगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रजनी यादव माण्डवी त्रिपाठी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शिक्षक सभा रामधनी यादव कैलाश यादव सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राम जी भाई द्वारा किया गया।
डीआर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गांधी जयंती
डीआर पब्लिक इण्टर कालेज, तिन्दवारी रोड़ में गाँधी जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन चन्द्रमौली भारद्वाज, प्रबंधक श्रीमती श्रुति भारद्वाज तथा प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी तथा समस्त कर्मचारीगण तथा अध्यापकगण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाई तथा उपस्थित विद्यार्थियों को इन महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। ज्ञात रहे कि आज ही के दिन विद्यालय के संस्थापक स्व. मदन प्रकाश भारद्वाज की जन्म जयन्ती होती है।
प्रबन्धक श्रुति भारद्वाज ने स्व. मदन प्रकाश भारद्वाज की कमी को रेखांकित किया एवं अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों को पिछले वर्ष की नकारात्मक परिस्थितियों को भूलकर इस वर्ष अधिक लगन एवं परिश्रम से आगामी परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात प्रवक्ता बच्छराज सिंह ने अपने भाषण में सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें गाँधी जी के जीवन से सत्य, अहिंसा एवं सद्भाव जैसे गुणों को ग्रहण करने की प्रेरणा दी।
अन्त में कार्यक्रम के समापन में चन्द्रमौली भारद्वाज ने अपने भाषण में समस्त कर्मचारीगण, अध्यापकगण एवं उपस्थित विद्यार्थियों को गांधी जयन्ती की शुभकामनायें दी तथा लाल बहादुर शास्त्री एवं गाँधी जी के जीवन से सादगी के गुण को ग्रहण करने की प्रेरणा दी।
गांधी जी ने भारतवर्ष को दिखाया अहिंसा का रास्ताः आंनद द्विवेदी
तिंदवारी (बांदा)। अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पर रामप्रताप दीक्षित डिग्री कॉलेज सोनरही तिंदवारी में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तिंदवारी में बालिकाओं को स्कालर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने रामप्रताप दीक्षित डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर द्विवेदी ने कहा कि गांधी जी वैचारिक शुद्धता व आत्म संबल के प्रबल पक्षधर रहे हैं। उनका मानना था कि अच्छे विचारों से ही जीवन के मूल्य, आदत और फिर नियति तय होती है।
इस अवसर पर कालेज के संचालक अतुल कुमार दीक्षित, दीपू सोनी सहित कॉलेज की छात्र-छात्राएं व अध्यापक उपस्थित रहे। वही बालिका इंटर कॉलेज तिंदवारी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर मानसिंह द्वारा बालिकाओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी स्कालर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ निशा त्रिपाठी मधु द्विवेदी सहित समस्त स्टाफ और कॉलेज की बालिकाएं उपस्थित रहीं।
सपा कार्यालय में मनाई गई राष्ट्रपिता की जयंती
- कई लोगों ने थामा सपा का दामन
शनिवार को जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में सत्य, अहिंसा और त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं सच्चाई और सादगी के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर संगोष्ठी का जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमे पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव जी ने कहा कि गांधी जी ने न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी बल्कि उन्होंने साउथ अफ्रीका में भी नस्लीय भेदभाव को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी।
जिलाकोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता ने कहा कि गांधी जी सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। दूसरी तरफ सादगी की प्रतिमूर्ति कहे जाने वाले लाल बहादुर शास्त्री देशभक्ति और ईमानदारी के लिये मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
मीटिंग का संचालन जिलामहासचिव मो.हनीफ़ ने किया। इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष अशोक श्रीवास,जिलाकोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष शिवकरण पाल, मजबूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर खान, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष मुसीर खान, महिला सभा उर्मिला वर्मा, सुनीता रैकवार, दिनेश यादव, अजय चौहान, आशीष श्रीवास्तव, अर्चना पटेल, नीलम गुप्ता, प्रदीप परिहार, सोनेलाल पटेल, दीपक गुप्ता, सत्यनारायण सोनकर, अच्छेलाल निषाद, मुलायम यादव, शिवबली निषाद, अजय निषाद, रामपाल, राजभाईया वर्मा, हरिश्चंद्र, हाजी आरिफ, नंदू यादव, मनीष यादव, दिनेश अनुरागी, टी.डी. सागर व अन्य साथी मौजूद रहे।
विभिन्न पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर जिलाध्यक्ष मज़दूरसभा नासिर खान के प्रयासों से विकास भवन से सेवानिवृत्त हुए शिवप्रसाद वर्मा के नेतृत्व में जमील, शिरोमणि वर्मा, संतोष कुमार, दिनेश कुमार नामदेव, विवेकानंद, अमोल कुमार, अनिल अनुरागी, मुन्ना यादव व प्रेमी वर्मा के साथ एक दर्जन साथियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की गयी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.