COLLECTION OF BANDA NEWS : बांदा के संक्षिप्त समाचार को पढ़े मात्र एक क्लिक में

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

पीएम आवास योजना के लाथार्थियों को प्रदान की चाभी

ओरन/बांदा। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लाभान्वित लोगों को उप जिलाधिकारी अतर्रा/अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश द्विवेदी ने इस योजना से लाभान्वित लोगों को उनके आवास की चाबियां प्रदान की व प्रधानमंत्री के वर्चुअल प्रोग्राम को लाइव प्रसारण लाभान्वित लोगों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में रामबाबू त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष भाजपा, आनंद पांडे वरिष्ठ लिपिक, पप्पू भैया, चुन्नू कुशवाहा सहित सैकड़ों लाभार्थी सहित सभी वार्ड के सभासद मौजूद रहे।

स्मार्ट वेलू कम्पनी ने बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी करके लाखों रुपए लुटे, पीड़ितों ने समाधान दिवस में ज्ञापन सौंपकर लगाई गुहार

पैलानी/बांदा। जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे आ आस पास के अन्य गांवों के बेरोजगारों को धोखाधड़ी करके स्मार्ट वेलू नामक एक कम्पनी ने लाखों रुपए लुटे। बता दें कि पैलानी तहसील में पैलानी कस्बे की अंजू सहित कई लड़कियों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके ही गांव की शहनाज पुत्री महबूब व ज्योति पुत्री रामशरन व दो अन्य बाहरी व्यक्ति ज्ञान व अंजली द्वारा कई लोगो से अलग-अलग स्कीम बताकर मनमाने ढंग से पैसा ऐठा गया है।

अंजू ने बताया की उससे 12800, संजना, गीता, रेखा, पिंकी, संध्या, खुशबू, युवराज, सावित्री सहित कई अन्य लोगों से भी 12800 रुपये लिए गए हैं। जो लगभग 1 लाख रुपए होता हैं। अंजू ने आरोप लगाया है कि उन लोगों ने उनको कुछ काम बताया था और उनके द्वारा कुछ काम किया भी जा चुका है लेकिन उनको काम करने का कोई भी पैसा नही दिया गया और अब वह संस्था भाग भी गई है।

मार्ग हादसे में विक्षिप्त महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पैलानी/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा चौकी अंतर्गत अतराहट गांव में बीती देर रात को किसी अज्ञात वाहन ने एक विक्षिप्त वृद्ध महिला को टक्कर मार कर भाग गया। सुबह गांव के लोगों ने देखा तो उसके परिजनों को जानकारी दी।जानकारी पाकर उसके परिजनों ने पहुँचकर चिल्ला पुलिस को जानकारी दी।जानकारी पाकर पहुँची चिल्ला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि अतराहट गांव की चंद्रकली पत्नी छोटा पटवा उम्र 78 साल की जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जो रात को अक्सर रात्रि को सड़क पर घूमती रहती थी।मृतका के एक लड़का हैं जो गांव में ही रहकर मजदूरी करता था।जानकारी मिलने चिल्ला थाना के उपनिरीक्षक धर्मन्द्र सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला फांसी पर झूली, मौत

बबेरु/बाँदा। कोतवाली क्षेत्र के ब्यौजा गांव निवासी आरती पत्नी संदीप कुमार (20) ने सुने कच्चे घर में साड़ी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।पति गांव में मजदूरी करने चला गया था।परिवार वाले घर पर नही थे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घर की सफाई कर रही युवती को सर्प ने काटा, परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती

जसपुरा/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के शेखुपुर गांव में आज मंगलवार की सुबह घर की साफ-सफाई कर रही एक 22 वर्षीय युवती को एक सर्प ने काट लिया। उसके आवाज करने से परिजनों ने तुरंत ही उसका प्राथमिक उपचार करके जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहाँ पर उसका उपचार किया गया। जसपुरा अस्पताल में शेखुपुर के मुन्ना ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री नीलू जो आज सुबह घर की सफाई कर रही थी तभी सर्प ने उसके पैर में काट लिया। उसके द्वारा हल्ला मचाने पर घर के सब लोग दौड़कर आये तथा घरेलु उपचार के बाद जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहाँ पर उसका उपचार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ