बांदा। राष्ट्रवादी जन आंदोलन एवं बुंदेलखंड आजाद सेना के संयुक्त तत्वाधान में देश में सरकारी संस्थाओं के हो रहे निजीकरण पर रोक लगाए जाने एवं देश में राष्ट्रपति शासन लगाकर मोदी राज के हिटलर शाही तरीकों को पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर के महामहिम राष्ट्रपति भारत के नाम श्रीमान जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
देश में बढ़ रही बेरोजगारी भुखमरी एवं देश की सरकारी संस्थाओं रेल, भेल, गेल, हवाई अड्डे, बस अड्डे सहित संस्थाओं के निजीकरण पर रोक लगाने लोगों की क्षिन रही नौकरियों को बहाल करने आदि मांगों को लेकर के अशोक लाट स्थल बांदा में बेरोजगार युवकों ने धरना प्रदर्शन कर। ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही मांग की गई की निजीकरण पर रोक नहीं लगाई गई तो हम देशव्यापी आंदोलन करने के लिए बादय होंगे।
आज प्रमुख रूप से आंदोलन में शामिल होने वालों में राजेश राष्ट्रवादी संस्थापक राष्ट्रवादी जन आंदोलन प्रमोद आजाद अध्यक्ष बुंदेलखंड आजाद सेना भैया रामपाल, अनिरुद्ध यादव, विजू भैया, रोहित, रमाशंकर, राजू राही मुन्ना, कल्लू, फूलचंद, भोलाराम, कुशल सिंह, पुष्पेंद्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.