शिवम सिंह, संवाददाता
पैलानी/बांदा। तहसील के खपटिहाकला गांव में स्थित परमहंस श्रीरण छोड़ दास इंटर कॉलेज में दो दिवसीय सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधक हरिभजन गुप्त एवं ग्राम प्रधान मैना देवी निषाद ने दीप प्रज्वलित कर संत रणछोड़ दास जी महाराज एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर खेल का शुभारंभ कराया। पहले दिन के खेल में 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में सचिन पंडित जवाहरलाल नेहरू अखंडता का चंदवारा प्रथम सीनियर वर्ग में विकास राज की इंटर कॉलेज पैलानी प्रथम रहे, जूनियर बालिका वर्ग में पिंकी एवं सीनियर बालिका वर्ग में रामसखी परम हंस श्री रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खपटिहाकला प्रथम रही खो-खो प्रतियोगिता मैं परम हंस श्री रणछोड़ दास इंटर कॉलेज का दबदबा एवं कबड्डी राजकीय इंटर कॉलेज पैलानी की टीम विजई रही।
वही दूसरे दिन की सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर की दौड़ कराई गई 200 मीटर की दौड़ में रवि प्रथम स्थान नीरज यादव द्वितीय स्थान मिथिलेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में आराधना प्रथम स्थान शैलजा द्वितीय स्थान और बंदना तृतीय स्थान पर रही 200 मीटर की दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में रामसखी प्रथम स्थान आरती द्वितीय स्थान पर रही 200 मीटर कि जूनियर वर्ग की दौड़ में सचिन चंदवारा फर्स्ट नीरज सेकंड खपटिहाकला रवि थर्ड खपटिहाकला रहे सीनियर बालक वर्ग दौड़ में 400 मीटर पर अमन सिंह चंदवारा फर्स्ट अजीत सिंह खपटिहाकला सेकंड सर प्रताप सिंह थर्ड रहे इन प्रतियोगिताओं में क्रिकेट वालीबाल खो-खो डिस्कस थ्रो भाला फेंक गोला फेंक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में तहसील क्षेत्र के परमहंस रणछोड़ दास इंटर कॉलेज आयोजक मंडल के रूप में एवं राजकीय इंटर कॉलेज पैलानी पंडित जवाहरलाल नेहरू अखंड इंटर कॉलेज चंदवारा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गडरिया, मधुसूदन दास आदर्श इंटर कालेज जसपुरा, संगम इंटर कॉलेज चिल्ला, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपरेंदा ने अपनी सहभागिता की। वहीं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार ने कहा कि सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह के निर्देश पर आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
वही ग्राम प्रधान मैना देवी निषाद ने बताया कि ग्रामीण अंचल में छात्र-छात्राओं के खेलकूद होने से शारीरिक विकास होने के साथ बौद्धिक विकास भी होता है। इस प्रतियोगिता में पवन निगम प्रधानाचार्य, ब्रजेंद सिंह, आनंद कुमार सिंह, प्रवक्ता ज्ञानचंद, उदघोषक सुरेंद्र सिंह परिहार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.