- आईजी के आदेश पर टीम ने भ्रमण कर ली जानकारी
- 23 को ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक करेंगे आईजी
बांदा। शहर में लगातार हो रही जाम के की समस्या को देखते हुए आईजी द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के बाद उनके ही आदेश आज टीम ने कार्यवाही की जानकारी के लिए शहर के मुख्य बाजार सहित मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए बाजार में लगाए गई सभी बैरियर, को चेक किया गया एवम् चौकी इंचार्ज बलखंडी नाका और ट्रैफिक इंचार्ज को साथ लेकर बाजार के अंदर जाकर निरीक्षण किया गया तथा बैरियर के पास बनाए जा रहे रिक्शा स्टैण्ड के संबंध में जानकारी ली गई। चौकी बलखंडी नाका चौकी के पास लगे बैरियर के पास ही चौकी के बगल में एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया गया जिससे चौकी बलखंडी नाका के पास जो भी रिक्शा आएगा या जायेगा वो उसी रिक्शा स्टैण्ड से सवारी बिठाएगा और छोड़ेगा।
रामलीला मैदान की और से आने वाले समस्त रिक्शो के लिए जीजीआईसी इण्टर कॉलेज के पास एक रिक्शा स्टैण्ड बनाया गया है स्टेशन रोड से आने जाने वाले सभी रिक्शा चालक इसी रिक्शा स्टैण्ड का उपयोग सवारी छोड़ने और बिठाने के लिए प्रयोग करेंगे। चौकी अलीगंज की ओर से बाजार से आने वाले सभी रिक्शा चालकों को रोकने के लिए शंकरगुरु चौराहा (सब्जी मण्डी) के पास एक बैरियर लगाया गया है। तथा अलीगंज रोड से आने जाने वाले रिक्शों के लिए स्टैंड बनाने के लिए वही आस पास जगह देखी जा रही है।
सभी चौकी क्षेत्र के रिक्शों के लिए रिक्शा दवा वितरण किए जाने एवम् अन्य जानकारी दिए जाने हेतु आईजी द्वारा 23 दिसंबर को समय 12 बजे पुलिस लाइन जनपद बांदा में शहर के सभी रिक्शा चालकों के साथ मीटिंग करेंगे और यही पुलिस लाइन में शहर के सभी रिक्शा चालकों को जो जिस चौकी क्षेत्र से सम्बन्धित होगा उनको उसी चौकी के नाम से नम्बर दिए जायेंगे। उक्त मीटिंग के बाद शहर में अगर कोई भी रिक्शा बिना चौकी नम्बर के चलते हुए पाया जाएगा।
तो उक्त रिक्शा मालिक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बाजार के सभी दुकानदारों से भी यह अपील की गई है की सभी दुकानदार अपने समान को अपनी दुकान में लाने और ले जाने हेतु वाहन का प्रयोग करने हेतु रात्रि 09 बजे से सुबह 09 बजे तक समय प्रयोग में लाए। सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक किसी भी प्रकार का वाहन बाजार के अंदर न लाए। सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक केवल दो पहिया वाहन ही बाजार के अन्दर आने जाने की अनुमति है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.